Jairam Ramesh On Manipur Violence: मणिपुर में इस साल 3 मई को मैतई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़क गई थी. हिंसा के मंगलवार (24 अक्टूबर) को 175 दिन पूरे हो गए हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर के लोग करीब से देख रहे हैं कि कैसे प्रधानमंत्री ने मणिपुर राज्य को ऐसे समय में छोड़ दिया. जब उनके हस्तक्षेप की सबसे ज्यादा जरूरत थी.
जयराम रमेश ने पूछे पीएम मोदी से सवाल
जयराम रमेश ने कहा, “पीएम मोदी राज्य के संकट को पूरी तरह से नजरअंदाज करके जवाबदेही और जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. मणिपुर में हिंसा भड़कने और राज्य में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का आज 175वां दिन है. ऐसे में मणिपुर के लोगों, सुलह करवाने वालों और विश्वास स्थापित करने की प्रक्रिया को गति लाने वाले सभी लोगों सरकार से 5 सवाल पूछने होंगे.
Immediately is the a hundred and seventy fifth day since Manipur erupted and social concord within the state was devastated. However 5 questions proceed to be requested by the folks of Manipur themselves and by all these wanting the method of reconciliation and trust-building within the state to collect momentum.
1.…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 24, 2023
मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने खड़े किए ये सवाल
कांग्रेस नेता ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री और विधायकों से मुलाकात क्यों नहीं की, जबकि इनमें से ज्यादातर नेता उनकी अपनी ही पार्टी के हैं या उनकी पार्टी के सहयोगी हैं?
उन्होंने दूसरा सवाल किया कि संसद में मणिपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से क्यों मुलाकात नहीं की? जयराम रमेश ने यह भी पूछा कि सभी विषयों पर उपदेश देने वाले प्रधानमंत्री मणिपुर पर सार्वजनिक रूप से 4-5 मिनट से अधिक क्यों नहीं बोले?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना सोचे-समझे यात्रा करना पसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए मणिपुर में कुछ घंटे भी बिताना ठीक क्यों नहीं समझा? इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि जिस मुख्यमंत्री को मणिपुर के समाज के सभी वर्गों ने नकार दिया है, उसे अभी भी पद पर बने रहने की अनुमति क्यों दी जा रही है?
मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा को बताया प्रायोजित
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ऐसे समय में हमला बोला है, जब आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा प्रायोजित बताया. उन्होंने कहा, “मणिपुर में हुई जातीय हिंसा प्रायोजित थी. मैतेई और कुकी समुदाय के लोग कई साल से साथ रह रहे हैं. यह एक सीमावर्ती राज्य है. इस तरह के अलगाववाद और आंतरिक संघर्ष से बाहरी ताकतों को फायदा मिलता है. वहां जो कुछ भी हुआ, क्या उसमें बाहर के लोग शामिल थे.”
यह भी पढ़ें- Money For Question: ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के साथ भ्रष्टाचार…’, महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमला

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.