spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaManipur Chief Minister N Biren Singh Says Do Not Interfere Into Internal...

Manipur Chief Minister N Biren Singh Says Do Not Interfere Into Internal Matters After Mizoram CM Rally


N Biren Singh on Mizoram: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पड़ोसी राज्य मिजोरम को आंतरिक मामलों में दखल ने देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी दूसरे राज्य के आंतरिक मामलों में मिजोरम को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने मणिपुर के कूकी समुदाय के लिए आयोजित एकजुटता रैली में हिस्सा लिया था. इसके जवाब में उनका यह बयान आया है. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीरेन सिंह बुधवार (16 जुलाई) को 24वें कारगिल विजय दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान, उन्होंने कहा कि ड्रग स्मगलर्स और राज्य में अवैध तरीके से घुसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बाद राज्य में ये हालात पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार कूकी समुदाय के खिलाफ नहीं है.

रैली में बीरेन सिंह के खिलाफ की गई नारेबाजी
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हालातों को सुधारने और स्थिति को काबू में करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग मणिपुर की अखंडता को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने उन लोगों को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सरकार और उन लोगों के बीच की है, जो राज्य की अखंडता और शांति को भंग करना चाहते हैं.  उन्होंने मिजोरम में की गई रैली को लेकर हमला बोला. रैली में उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी.

भड़के मणिपुर सीएम
इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मणिपुर के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी न की जाए. वहीं, यूरोपीय संसद में मणिपुर हिंसा पर प्रस्ताव की भी मुख्यमंत्री ने आलोचना की और कहा कि जमीनी सच्चाई को जाने बिना ही 13 जुलाई को यूरोपीय सांसद यह प्रस्ताव लेकर आए. प्रस्ताव में राज्य में जनजातियों के लिए कदम उठाए जाने की मांग की गई थी. बीरेन सिंह ने कहा कि सरकार राज्य में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने वालों पर शिकंजा कसना जारी रखेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अलग राज्य की कूकी समुदाय की मांग भी सरकार ठुकरा चुकी है.

यह भी पढ़ें:
‘विकसित देशों की लिस्ट में शामिल होगा भारत’, बोले पीएम मोदी, 2024 से पहले किया बड़ा वादा, पढ़ें पूरा भाषण

RELATED ARTICLES

Most Popular