spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaman arrested in west bengal darjeeling with drdo documents and radioactive californium

man arrested in west bengal darjeeling with drdo documents and radioactive californium


DRDO & Radio Active Material: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से गोपनीय DRDO दस्तावेज और बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी कैलिफोर्नियम सामग्री मिली. आरोपी की पहचान फ्रांसिस एक्का के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की TMC नेता अमृता एक्का के पति हैं. बताया जा रहा है कि 26 नवंबर को नक्सलबाड़ी ब्लॉक के बेलगाछी गांव में एक संयुक्त छापेमारी के दौरान सेना और पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से कई गोपनीय DRDO दस्तावेज और रेडियोधर्मी कैलिफोर्नियम की बड़ी मात्रा बरामद की. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी इन सामानों के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका कि ये उसके पास क्यों और कहां से आई थीं. उन्होंने यह भी बताया कि जब्त किए गए सामान का बाजार के  मूल्य से तुलना करें तो एक ग्राम कैलिफोर्नियम का लगभग 17 करोड़ रुपये हो सकता है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

आरोपी पर DRDO के संवेदनशील दस्तावेजो और रेडियोधर्मी सामानों की तस्करी का आरोप लगाया गया है. संभावना जताई जा रही है कि आरोपी का किसी विदेशी संगठन से संबंध हो सकता है. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने उस घर को सील कर दिया है जहां से रेडियोधर्मी सामान बरामद की गई थी. 

फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी गहन जांच कर रही है और ये भी संभावनाएं हैं कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है. पुलिस यह भी जांच रही है कि आरोपी के विदेशी संगठनों से कोई संपर्क तो नहीं हैं जिससे इस मामले के विस्तार का अंदाजा लगाया जा सके. गिरफ्तारी के बाद से जांच की दिशा तेज कर दी गई है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है.

ये भी पढ़ें: मथुरा फार्म हाउस में 454 पेड़ काटे जाने पर सुप्रीम कर्ट सख्त, यूपी सरकार और डालमिया ग्रुप को भेजा अवमानना का नोटिस

RELATED ARTICLES

Most Popular