spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMallikrjun Kharge Hit Back On Amit Shah Letter To Him On Manipur...

Mallikrjun Kharge Hit Back On Amit Shah Letter To Him On Manipur Slams Pm Modi


Parliament Monsoon Session: मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सत्ता और विपक्ष के बीच घमासान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (26 जुलाई) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस पत्र का जवाब दिया जिसमें उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में कांग्रेस और सभी दलों से सहयोग मांगा था. 

खरगे ने अपने पत्र में लिखा, “जिस दिन पीएम मोदी हमारी तुलना आतंकवादी संगठन से करते हैं उस दिन गृह मंत्री विपक्षी दलों से सहयोग मांगने के लिए पत्र लिखते हैं. सरकार और विपक्ष के बीच अंतर सालों से मौजूद था, लेकिन अब हम सरकार में भी अंतर देखते हैं. पीएम मोदी का भारत को दिशाहीन कहना दुर्भाग्यपूर्ण है.”

अमित शाह ने खत में क्या लिखा था?

अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी और खरगे को लिखे लेटर में कहा था, “मैं आपको मणिपुर की घटनाओं पर चर्चा के लिए आपके सहयोग मांगने के लिए लिख रहा हूं. हमारी संसद भारत के जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है. यह हमारी सामूहिक इच्छा के प्रतीक के रूप में खड़ी है और रचनात्मक बहस, सार्थक चर्चा और जन-समर्थक कानून के लिए प्राथमिक मंच के रूप में कार्य करती है.”

ये भी पढ़ें: 

ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की मांग के साथ SC पहुंची केंद्र सरकार, 31 जुलाई तक पद से हटाने का है ऑर्डर



RELATED ARTICLES

Most Popular