Mallikarjun Kharge On BJP: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी समेत कई नेता राजस्थान पहुंचे. इस दौरान खरगे ने जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने नए संसद भवन के शिलान्यास के लिए उस समय के राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने पर सवाल उठाया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “नए संसद भवन के शिलान्यास के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि वे अछूत हैं.”
केंद्र सरकार पर कसा तंज
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “हम सिर्फ बीजेपी से नहीं लड़ रहे हैं. चुनाव में बीजेपी हमारे खिलाफ चार उम्मीदवार उतारती है. एक उनका अपना कैंडिडेट, दूसरा ईडी का कैंडिडेट, तीसरा सीबीआई का कैंडिडेट, चौथा इनकम टैक्स का कैंडिडेट.. हमें इन सबको हराकर जीतना है, क्योंकि वो जब चाहें तब ईडी लगा देंगे, सीबीआई लगा देंगे, जब भी हमारे सम्मेलन होते हैं, उसके दूसरे दिन या उसी दिन ही छापा पड़ जाता है.”
‘संविधान को बचाने का वक्त है’- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि हम लोकतांत्रिक हैं, क्या ये लोकतंत्र है? कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “ये देश को बनाने का वक्त है, डेमोक्रेसी को बचाने का वक्त है, संविधान को बचाने का वक्त है… इसलिए हम सबको उठना है. यह लड़ाई किसी एक की नहीं है, मोदी सरकार के खिलाफ यह लड़ाई 140 करोड़ लोगों के हकों को सुरक्षित करने की लड़ाई है. लोकसभा और राज्यसभा चर्चा करने की जगह हैं, वो जगह लोगों की समस्याओं के हल करने की हैं.. वो प्रदर्शनी करने की जगह नहीं है.”
ये भी पढ़ें- Humsafar Categorical Prepare Fireplace: अचानक बोगी में भर गया धुआं, हमसफर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप, जानें लेटेस्ट अपडेट