संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोप के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को लोकसभा की आचार समिति सामने पेश हुईं. बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने मोइत्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था.
समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने महुआ मोइत्रा के साथ बैठक से वॉकआउट कर दिया. उन्होंने समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर पर मोइत्रा से निजी और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया.
सांसदों के हंगामे का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बसपा सांसद कहते हुए दिख रहे हैं, ”वॉकआउट इसलिए किया कि रात में किससे बात करती हो, क्या बात करती हो, ये चीज भी पूछेंगे क्या, ये क्या मतलब है?” महुआ मोइत्रा ने कहा, ”वह बहुत बकवास कर रहे थे. किसलिए बकवास कर रहे हैं?”
वीडियो सामने आने के बाद इस मामले पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की खासी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. Amock नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”लोकसभा आचार समिति की बैठक में एक सम्मानित महिला सांसद के साथ बीजेपी की ओर से शर्मनाक हरकत की गई. बैठक में अध्यक्ष और सदस्यों ने महुआ मोइत्रा से शर्मनाक और निजी सवाल पूछे जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा. ‘रात में आप किससे बात करती हो?’ महुआ से ऐसे सवाल पूछे गए जिससे उन्हें बैठक का बहिष्कार करना पड़ा. बीजेपी बगैर किसी शर्म के हर दूसरे दिन निम्नतम स्तर पर जा रही है.”
BIG BREAKING:
The shameful act by BJP towards a good Girls member of Parliament in Loksabha Ethics Committee assembly.👇
The Chairperson and members requested shameful and private inquiries to Mahua Moitra in assembly after which she needed to stroll out.
“In the course of the evening, who… pic.twitter.com/3R6JcGQUqN
— Amock (@Politics_2022_) November 2, 2023
T Azeez Luthfullah नाम के यूजर ने लिखा, ”यह स्तब्ध करने वाला और दुखद है. ऐसे काम की लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखने वाले सभी लोगों की ओर से निंदा की जाएगी.” Ravi Savaliya नाम के यूजर ने महुआ मोइत्रा की आंखें दिखाने वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”बहुत सुंदर, बहुत सुंदर, बिल्कुल Wow जैसा लग रहा है.”
So lovely so elegant simply wanting like a wow 🤩 #MahuaMoitra #MahuaMoitraScandal https://t.co/xy3nJjWiaj
— Ravi Savaliya (@Ravii_Savaliya) November 2, 2023
Peter Shitt नाम के यूजर ने महुआ मोइत्रा और दानिश अली को हैशटैग करते हुए लिखा, ”हूलिगंस.”
#WATCH | Delhi: Opposition events MPs together with TMC MP Mahua Moitra and BSP MP Danish Ali, walked out from the Parliament Ethics Committee assembly.
TMC MP Mahua Moitra appeared earlier than the Parliament Ethics Committee in reference to the ‘money for question’ cost towards her. pic.twitter.com/EkwYLPnD1O
— ANI (@ANI) November 2, 2023
भोलू नाम के यूजर ने लिखा, ”महुआ मोइत्रा सब पे भारी.” वहीं, muralir नाम के यूजर ने लिखा, ”आप रात में किससे बात करते हैं…’ महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की पूछताछ का बहिष्कार किया. महुआ ने कहा कि वे गंदे सवाल पूछ रहे थे.”
Who do you speak to at evening…’ ◆ Mahua Moitra boycotted the inquiry by the Ethics Committee. ◆ Mahua stated, they had been asking soiled questions #MahuaMoitra #EthicsCommittee | Mahua Moitra on Ethics Committee
— muralir (@muralichappadi) November 2, 2023
बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि मोइत्रा की ओर से लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गए 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडानी समूह पर केंद्रित थे. उन्होंने शिकायत में कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किए हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता. इसके बाद दुबे की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आचार समिति के पास भेज दिया था.
यह भी पढे़ं- ‘उत्तर देने की बजाय, महुआ मोइत्रा…’, अनैतिक सवाल पूछे जाने के आरोपों पर क्या बोले एथिक्स कमेटी के चेयरमैन?