Cash for Query: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच के लिए बुलाई गई लोकसभा की एथिक्स कमेटी की बैठक में गुरुवार (2 नवंबर) को जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसद काफी गुस्से में नजर आए. बैठक से वॉकआउट का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि महुआ मोइत्रा और बीएसपी सांसद दानिश अली (कमेटी के सदस्य) गुस्से में हैं.
दोनों नेताओं ने कहा कि बीजेपी सांसद और समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने अनैतिक सवाल पूछे. दानिश अली ने दावा किया कि उनसे (महुआ मोइत्रा) ये पूछा जा रहा था कि रात में किससे बात होती थी. कौन किसके साथ बात करता है, क्या बात करता है…ये सब पूछे जा रहे थे. महिला से अनैतिक सवाल किए जा रहे थे.चीरहरण कर रहे थे.”
कांग्रेस सांसद और समिति के सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बैठक से वॉकआउट करने के बाद कहा, ”हमें आचार समिति के अध्यक्ष द्वारा मोइत्रा से पूछे गए सवाल अशोभनीय और अनैतिक लगे.” वहीं लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने आरोपों को खारिज किया है.
#BREAKING | विपक्षी सांसदों ने चेयरमैन पर लगाया गंभीर आरोप
चेयरमैन पर अनैतिक सवाल का आरोप@akhileshanandd | @ReporterAnkitG | https://t.co/smwhXUROiK#EthicsCommittee #MahuaMoitra #TMC #DanishAli pic.twitter.com/zwj1hygyBp
— ABP Information (@ABPNews) November 2, 2023
विनोद सोनकर ने क्या कहा?
विनोद सोनकर ने कहा, ”जवाब देने के बजाए महुआ मोइत्रा गुस्सा हो गईं. वो (महुआ मोइत्रा) असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने लगी. कमेटी के सदस्य दानिश और अन्य विपक्षी सांसदों ने हम पर ही आरोप लगाकर वॉकआउट कर दिया.”