Maharashtra Doctors Protest: महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने स्वच्छता अभियान चलाकर शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) हेमंत पाटिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. राज्य के रेजिडेंट डॉक्टर सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. शनिवार (7 अक्टूबर) को राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टरों की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया. रेजिडेंट डॉक्टरों के आंदोलन को प्राइवेट डॉक्टरों, मेडिकल शिक्षकों और फैकल्टी का भी समर्थन मिला.
सफाई अभियान चलाकर किया विरोध
मुंबई में बीएमसी के नायर अस्पताल में जुटकर कई डॉक्टरों ने कॉलेज में सफाई अभियान चलाया. नायर अस्पताल के डीन सुधीर मेढेकर ने भी डॉक्टरों को समर्थन देते हुए इस अभियान में हिस्सा लिया.
बीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर के अध्यक्ष डॉ. वर्धमान ने कहा, “सांसद हेमंत पाटिल ने जिस तरह से वीडियो निकाल कर डीन का अपमान किया, हम इसका विरोध करते हैं. सफाई करना कोई बड़ा काम नहीं होता है, सभी लोग कर सकते हैं, हम डॉक्टर भी कर सकते हैं, लेकिन एक तरीका होता है.”
डॉक्टरों ने कहा, “यह घटना किसकी लापरवाही से हुई, यह नहीं कहा जा सकता. अस्पतालों में स्टाफ कम है, उपकरण कम हैं, सरकार को इन सुविधाओं को बढ़ाने का निर्णय लेना चाहिए. सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है कि सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जानी चाहिए.”
डॉक्टरों ने की सांसद हेमंत पाटिल की माफी की मांग
डॉक्टरों ने आगे कहा, “यह केवल डीन का अपमान नहीं, लेकिन पूरे मेडिकल डॉक्टरों का अपमान है, हमने काला रिबन पहनकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी. जब तक सांसद हेमंत पाटिल मांफी नहीं मांगते हैं तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स में 10,000 से अधिक डॉक्टर इस घटना के खिलाफ हैं.”
डीन से शौचालय साफ कराने के आरोप में शिवसेना सांसद के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका है. कार्यवाहक डीन एसआर वाकोडे की शिकायत पर पुलिस ने सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ एक लोक सेवक के काम में बाधा डालने और उसे बदनाम करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: क्यों इतनी ताकतवर है इजराइल की आर्मी? बनने के 24 घंटे के भीतर ही पड़ोसी देशों के नाम में कर दिया था दम