spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMahakumbh viral girl Monalisa house in maheshwar dada says every one |...

Mahakumbh viral girl Monalisa house in maheshwar dada says every one | Monalisa In Mahakumbh: कजरारी आंखों वाली मोनालिसा ने नहीं छोड़ा महाकुंभ! दादा बोले


Monalisa In Mahakumbh: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने तहलका मचा रखा है. फोटो में दिखने वाली लड़की का नाम मोनालिसा है. मोनालिसा अपनी कजरारी आखों और प्यारी सी मुस्कान के कारण वायरल हुई थी. बीतें दो-चार दिनों में मोनालिसा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं. मोनालिसा के बारे में कई सारी जानकारी भी यहां सामने आई है. अब हाल ही में उनके घर के बारे में पता चला है.

महाकुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है. वह अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष बेचने महाकुंभ में पहुंची थी. मोनालिसा के दादा बताते हैं, ‘हम लोग 35 से 40 सालों से यहीं महेश्वर में रह रहे हैं. छोटा मोटा काम करते रहते हैं. अभी मेरा बेटा अपने परिवार के साथ सामान बेचने महाकुंभ गया हुआ है.’

जब उनसे मोनालिसा के बारे में पूछा गया तो वह कहते हैं, ‘वह बेचारी प्रयागराज में बहुत परेशान हो रही है. काम ही नहीं कर पा रही. सभी लोग पीछे पड़े रहते हैं. कैमरा लेकर आ जाते हैं और बातें करते रहते हैं. वह सामान बेच ही नहीं पा रही है.’ 

महाकुंभ में ही है मोनालिसा
हाल ही मोनालिसा भी कुछ वीडियो में यह कहती नजर आई थी कि वह रुद्राक्ष नहीं बेच पा रही, क्योंकि लोग उन्हें काम ही नहीं करने दे रहे. खबर यह भी आई थी कि वह महाकुंभ छोड़कर घर चली गई हैं. हालांकि उनके दादाजी कहते हैं कि मोनालिसा अभी यहां नहीं आई, वह महाकुंभ में ही है. उन्होंने यह भी बताया कि मेरे बेटे ने उससे यह जरूर कहा है कि तुझे अब घर भेज देंगे, लेकिन अभी तक वो वहां से नहीं निकली है.

यह भी पढ़ें…

Ranjan Gogoi: ‘वे न समझने का नाटक करेंगे, फिर भी हमें…’, UCC के समर्थन में बोले पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

RELATED ARTICLES

Most Popular