Mahadev Betting App: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में शुक्रवार (6 अक्टूबर) को एक बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस पर छापा मारा. इस प्रोडक्शन हाउस को फिल्म बनाने के लिए हवाला के जरिए पैसे मिले थे. वहीं, महादेव बेटिंग ऐप मामले में कई सारे नामी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया. जिन सेलिब्रिटीज को बुलाया गया है, उन्होंने महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में हिस्सा लिया था. इसके बदले उन्हें करोड़ों रुपये मिले थे.
महादेव बेटिंग ऐप में कई तरह के गेम, लौटरी और बेटिंग ऑप्शन हैं. आसान भाषा में कहें तो ये एक जुआ खेलने वाला ऐप है. इसमें चुनाव नतीजों के बारे में अनुमान लगाने का भी ऑप्शन मिलता है. जांच में ये बात सामने निकलकर आई है कि इस ऐप को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से ऑपरेट किया जा रहा है. आइए आपको महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ी अब तक की 10 बड़ी बातों के बारे में बताते हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…