spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMaha Kumbh 2025 First Shahi Snan Amrit Snan in Prayagraj akharas to...

Maha Kumbh 2025 First Shahi Snan Amrit Snan in Prayagraj akharas to take dip know full details


Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के पहले ‘अमृत स्नान’ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, दूसरा मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी और तीसरा वसंत पंचमी पर 12 फरवरी को होगा. सोमवार (13 जनवरी 2025) को प्रयागराज में संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. सुबह 9:30 बजे तक, लगभग 60 लाख लोगों ने स्नान किया था. महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे, जिनमें से तीन ‘अमृत स्नान’ हैं.  

आज के स्नान के दौरान, सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत-महंत और महामंडलेश्वर ने अमृत स्नान किया. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि महाकुंभ मेला प्रशासन की तरफ से पूर्व की मान्यताओं का पूरी तरह अनुसरण करते हुए सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए ‘अमृत स्नान’ का भी स्नान क्रम जारी किया गया है. बयान के मुताबिक, अखाड़ों को ‘अमृत स्नान’ की तिथियों और उनके स्नान क्रम की जानकारी दे दी गई. यह व्यवस्था मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए जारी की गई है.

सीएम योगी ने किया ये दावा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा कि- मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.

मकर संक्रांति पर महानिर्वाणी पहले करेगा अमृत स्नान
बयान में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री के हवाले से बताया गया है कि अखाड़ों के ‘अमृत स्नान’ की तिथि, क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है. इसमें कहा गया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा, जिसके साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा.

बयान के अनुसार, यह अखाड़ा सुबह 5.15 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा और 6.15 बजे घाट पहुंचेगा. इसे स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है. यह 6.55 बजे घाट से वापस शिविर के लिए रवाना होगा और 7.55 बजे शिविर पहुंचेगा. वहीं, दूसरे स्थान पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा. इसका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 6.05 बजे,घाट पर आगमन का समय 7.05 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 7.45 बजे और शिविर में आगमन का समय 8.45 बजे रहेगा.”

तीसरे स्थान पर ये अखाड़े करेंगे अमृत स्नान
इसमें बताया गया है, “तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे, जिनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं. इनका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 7.00 बजे, घाट पर आगमन का समय 8.00 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 8.40 बजे और शिविर में आगमन का समय 9.40 बजे होगा.” तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9.40 बजे शिविर से चलेगा, 10.40 बजे घाट पहुंचेगा और 30 मिनट के स्नान के बाद 11.10 बजे घाट से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे शिविर पहुंच जाएगा.

पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10.20 बजे होगा रवाना
इसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10.20 बजे शिविर से निकलेगा, 11.20 बजे घाट पहुंचेगा और 50 मिनट के स्नान के बाद दोपहर 12.10 बजे घाट से रवाना होकर 13.10 बजे शिविर लौटेगा. इसी तरह, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा पूर्वाह्न 11.20 बजे शिविर से चलेगा और 12.20 पर घाट पहुंचेगा. 30 मिनट के स्नान के बाद यह दोपहर 12.50 बजे घाट से रवाना होगा और 1.50 बजे शिविर आ जाएगा. बाकी तीन अखाड़ों में उदासीन से जुड़े अखाड़े आते हैं, जिनमें से उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 12.15 बजे अपने शिविर से रवाना होकर 1.15 बजे घाट पहुंचेगा और 55 मिनट के स्नान के बाद 3.10 बजे घाट से निकलकर 3.10 बजे शिविर पहुंच जाएगा.

बयान में कहा गया है, “श्री पंचायती अखाड़ा, नया उदासीन, निर्वाण 1.20 बजे शिविर से निकलेगा और 2.20 बजे घाट पहुंचेगा. यहां एक घंटे के स्नान के बाद यह 3.20 बजे घाट से रवाना होकर 4.20 बजे शिविर आ जाएगा. जबकि श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा सबसे आखिर में अमृत स्नान करेगा. यह अखाड़ा 2.40 बजे शिविर से चलेगा और 3.40 बजे घाट पहुंचेगा. 40 मिनट के स्नान के बाद इसके शाम 4.20 बजे घाट से रवाना होकर 5.20 बजे शिविर पहुंचने का कार्यक्रम है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular