MP Election 2023 Date: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, मध्य प्रदेश में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश में चुनाव प्रचार जोरों पर है. अलग-अलग दलों के बड़े नेता रैली और जनसभा में वोटरों को लुभाने में लगे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने तो अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी मैदान में उतार रखा है. यह तस्वीर पूरे प्रदेश की है.
इन सबके बीच चुनाव प्रचार की एक और तस्वीर है जिसमें न तो रैली व जनसभा है और न ही कोई राष्ट्रीय स्तर का नेता है. यहां डोर टु डोर जाकर वोट मांगने वाला चंबल का पूर्व डकैत है. हम बात कर रहे हैं शिवपुरी के चुनावी माहौल की.
लोगों के बीच रॉबिन हुड जैसी है छवि
यहां कभी चंबल के खूंखार डकैत रहे 81 साल के मलखान सिंह कांग्रेस के लिए प्रचार करते दिख रहे हैं. माथे पर तिलक और गालों पर चौड़ी मूंछें रखे मलखान सिंह की छवि रॉबिन हुड वाली है. वह घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. जिला शिवपुरी के ठाकुर बहुल गांव खिरया में चुनाव प्रचार के उनके कई फोटो सामने आए हैं.
ठाकुर बहुल क्षेत्र में प्रचार की जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मलखान सिंह को ठाकुर बहुल ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें 34 विधानसभा सीटें शामिल हैं. 34 में से कम से कम 20 सीटों पर बड़ी संख्या में ठाकुर मतदाता हैं, जिनमें परिहार वंश भी शामिल है, जिससे मलखान सिंह आते हैं.
करेरा सीट पर ठाकुर किंगमेकर की भूमिका में
इस हफ्ते की शुरुआत में मलखान सिंह भिंड में विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह के नामांकन के दौरान उनके साथ नजर आए थे. उनके खिरया गांव की जिम्मेदारी आरक्षित अनुसूचित जाति सीट करेरा से मौजूदा कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव के पक्ष में परिहार वोटों को एकजुट करने की वजह से भी दी गई है. इस निर्वाचन क्षेत्र में ठाकुर किंग-मेकर की भूमिका निभाते हैं.
खुद भी लड़ चुके हैं दो बार चुनाव, पर नहीं मिली जीत
बता दें कि मलखान सिंह ने 1998 और 2003 में करेरा से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे. बाद में वह ठाकुर और गुर्जर समुदायों से मिले लगभग 14,000 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे. दरअसल, 1989 में जेल से रिहा होने के बाद से मलखान सिंह ने कई बार पार्टियां बदलीं. 1990 के दशक में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के समर्थन में प्रचार किया था और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने आरएलडी के अजीत सिंह का समर्थन किया था. एमपी में 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के लिए प्रचार किया था, लेकिन अगस्त 2023 में मलखान ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
ये भी पढ़ें
Anand Mohan case: सलाखों के पीछे जा सकते हैं पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह? डीएम की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई