Web Series oi-Neeti Sudha |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 12:53 [IST]
Made
in
Heaven
Season
2:
2019
में
जोया
अख्तर
और
रीमा
कागती
लेकर
आई
थीं
वेब
सीरीज
“मेड
इन
हेवन”,
जिसे
ओटीटी
पर
भारी
सफलता
हासिल
हुई
थी।
लंबे
समय
पहले
शो
के
सेकेंड
पार्ट
की
घोषणा
हो
चुकी
है,
लिहाजा
फैंस
को
इसकी
रिलीज
का
इंतजार
था।
अब
ओटीटी
प्लेटफॉर्म
प्राइम
वीडियो
“मेड
इन
हेवन”
के
सेकेंड
सीजन
की
रिलीज
डेट
का
ऐलान
कर
दिया
है।
10
अगस्त
को
‘मेड
इन
हेवन’
के
दूसरे
सीज़न
का
ग्लोबल
प्रीमियर
होगा।
नई
दिल्ली
की
पृष्ठभूमि
पर
आधारित
इस
शो
में
शहर
में
बड़े
ही
भव्य
तरीके
से
आयोजित
होने
वाली
भारतीय
शादियों
के
ठाट-बाट
को
बड़ी
खूबसूरती
से
दिखाया
गया
है।
बता
दें,
इस
सीरीज
को
इंटरनेशनल
एमी
के
लिए
नॉमिनेट
किया
गया
था।
जबरदस्त
होगी
सीरीज
की
स्टारकास्ट
पहले
सीज़न
की
तरह
नए
सीज़न
में
भी
कई
कैमियो
शामिल
होंगे,
जो
सामाजिक
धारणाओं
से
जुड़ी
बारीकियों
को
दिखाते
हुए
कहानी
को
आगे
बढ़ाएंगे।
इस
शो
के
दूसरे
सीज़न
में
भव्य
तरीके
से
आयोजित
होने
वाली
भारतीय
शादियों
में
सदियों
पुरानी
परंपराओं,
आधुनिक
आकांक्षाओं
और
मान्यताओं
के
बीच
के
टकराव
को
बड़ी
खूबसूरती
से
उजागर
किया
जाएगा।
Varun
Dhawan
ने
बवाल
को
लेकर
हुए
विवाद
पर
तोड़ी
चुप्पी,
ओपेनहाइमर
में
भगवद
गीता
सीन
पर
साधा
निशानाशोभिता
धूलिपाला
और
अर्जुन
माथुर
की
मुख्य
भूमिका
वाली
इस
सीरीज
में
जिम
सरभ,
कल्कि
कोचलिन,
शशांक
अरोरा,
शिवानी
रघुवंशी
और
विजय
राज
ने
अहम
किरदार
निभाए
हैं,
साथ
ही
इस
बार
मोना
सिंह,
इश्वाक
सिंह
और
त्रिनेत्रा
हलधर
भी
नजर
आने
वाले
हैं।
7
एपिसोड
की
है
पूरी
सीरीज
अलंकृता
श्रीवास्तव,
नीरज
घायवान,
नित्या
मेहरा,
रीमा
कागती
और
ज़ोया
अख़्तर
के
निर्देशन
में
बनी
7
एपिसोड
की
इस
सीरीज
को
रितेश
सिधवानी
तथा
फ़रहान
अख़्तर
के
एक्सेल
मीडिया
एंड
एंटरटेनमेंट
और
ज़ोया
अख़्तर
तथा
रीमा
कागती
के
टाइगर
बेबी
ने
प्रोड्यूस
किया
है,
जिसका
एक्सक्लूसिव
प्रीमियर
भारत
के
साथ-साथ
दुनिया
भर
के
240
देशों
और
क्षेत्रों
में
होगा।
ज़ोया
अख़्तर
और
रीमा
कागती
कहती
हैं,
“हमारे
दिलों
में
मेड
इन
हेवन
के
लिए
बेहद
खास
जगह
है,
क्योंकि
इसमें
अव्वल
दर्जे
की
रचनात्मक
सोच
वाले
कई
लोगों
ने
साथ
मिलकर
काम
किया
है,
जो
इसकी
सबसे
बड़ी
ताकत
है
और
हमें
इस
पर
गर्व
है।
यह
तमाम
सुख-सुविधाओं
से
संपन्न
आधुनिक
भारत
के
जीवन
को
दर्शाता
है,
जिसे
दो
वेडिंग
प्लानर
के
नजरिए
से
दिखाया
गया
है।
हम
उम्मीद
करते
हैं
कि,
पिछले
सीजन
की
तरह
नए
सीजन
को
भी
दर्शकों
का
उतना
ही
प्यार
मिलेगा।”
रिलीज
होने
से
पहले
ही
बर्लिन
अंतर्राष्ट्रीय
फिल्म
फेस्टिवल
में
गूंजी
सोनाक्षी
सिन्हा
की
‘दहाड़’
मिर्जापुर
से
लेकर
द
फैमिली
मैन
तक,
ओटीटी
वेब
सीरीज
के
अगले
सीजन
का
2023
में
फैंस
को
है
इंतजार
The
Archies:
सुहाना
खान,
खुशी
कपूर,
अगस्त्य
नंदा
ने
खत्म
की
डेब्यू
फिल्म
की
शूटिंग,
सेट
से
फोटोज़
वायरल
भाई
आर्यन
खान
ने
दिलवाई
है
सुहाना
खान
को
उनकी
डेब्यू
फिल्म
द
आर्चीज़,
ज़ोया
अख्तर
की
फिल्म
का
Casting
Scoop
Aryan
Khan
rejects
Karan
Johar:
आर्यन
खान
ने
रिजेक्ट
किए
करण
जौहर
–
ज़ोया
अख्तर
के
ऑफर,
वेब
सीरीज़
से
डेब्यू
Suhana
Khan
ने
जन्मदिन
पर
Zoya
Akhtar
को
किया
विश,
‘द
आर्चीज’
डायरेक्टर
के
लिए
कही
ये
बात!
The
Archies:
ज़ोया
अख्तर
की
फिल्म
से
सुहाना
खान,
खुशी
कपूर,
अगस्त्य
नंदा
का
डेब्यू,
देंखे
पहली
झलक-
Teaser
Pics:
ज़ोया
अख्तर
की
आर्ची
फिल्म
के
लिए
सुहाना
खान
–
अगस्त्य
नंदा
का
डांस
रिहर्सल
शुरू
ज़ोया
अख्तर
3
स्टारकिड्स
को
करेंगी
लॉन्च-
सुहाना
खान,
खुशी
कपूर
के
साथ
बिग
बी
के
नाती
अगस्त्य
नंदा
का
डेब्यू
शाहरूख
खान
की
बेटी
सुहाना
खान
ज़ोया
अख्तर
की
इस
फिल्म
से
डेब्यू
करेंगी,
दो
और
स्टारकिड्स
के
साथ
सालों
बाद
फिर
साथ
आई
सलीम-जावेद
जोड़ी,
दोनों
की
डॉक्यूमेंट्री
‘एंग्री
यंग
मेन’
को
पेश
करेंगे
सलमान-जोया-फरहान
जोया
अख्तर
के
घर
पर
स्पॉट
हुए
रणवीर
सिंह
और
कैटरीना
कैफ,
अगली
फिल्म
में
बन
सकती
है
जोड़ी!
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
The second season of the Zoya Akhtar’s superhit series ‘Made in Heaven’ is coming after 4 years, fans are excited, know the release date here.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 12:53 [IST]
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.