Qari Abrar Jamal: लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को कई सीटों का नुकसान हुआ है. कहा जा रहा है कि इस बार मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया है. जबकि उन्होंने बीजेपी किए सभी योजनाओं का लाभ लिया है. इसको लेकर जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने बड़ा बयान दिया है.
इसके अलावा उन्होंने एक चैनल से बातचीत के दौरान सपा पार्टी को भी सलाह देते हुए कहा कि अखिलेश यादव के जाने के बाद अब उत्तर प्रदेह में विधानसभा में विपक्ष का नेता का एक मुस्लिम होना चाहिए.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
इस बार लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने भी जीत हासिल की है. इस जीत के बाद उन्हें अपनी विधायकी को छोड़ना पड़ेगा. जिसके बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद खाली हो जाएगा. इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘ सपा को विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में की मुस्लिम समुदाय के नेता को मौका देना चाहिए. सपा में कई अच्छे मुस्लिम नेता हैं, लेकिन उन्होंने इफ्तियार पार्टी देने के अलावा कुछ नहीं दिया है.
उन्होंने आगे कहा,’सहारनपुर से आशु मालिक एक अच्छे विपक्ष के नेता बन सकते हैं. वो अच्छे आदमी हैं और उनके ऊपर कोई भी आरोप नहीं हैं. मैं उन्हें विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग करता हूं.
‘मुसलमानों ने की एहसान फरामोशी’
बीजेपी के कार्यकर्त्ता लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि सभी योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया. इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘इसमें कहीं ना कहीं कमी रही है. मुसलमानों ने बहुत छोटा दिल और कंजूसी के साथ काम लिया है. मुसलमानों को बड़ा दिल दिखाते हुए एहसान फरामोशी नहीं करनी चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘ इस सरकार ने जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाया है. मुसलमानों ने सब से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान कार्ड का फायदा उठाया ह. इसके बाद उन्होंने सिर्फ एक पार्टी को हारने के लिए वोट दिया है. ये गलत है. जब तक आप इसी तरह से करते रहेंगे, मुसलमानों को कोई भी फायदा नहीं होगा.