Lok Sabha Elections: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार (22 सितंबर) को कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए व्यक्ति तय किया जाएगा. पटना से करीब 120 किमी दूर राजगीर में पत्रकारों से बातचीत में येचुरी ने कहा, “इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगी दल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री के बारे में फैसला करेंगे. ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर गठबंधन के निर्वाचित सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे.”
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि यह सवाल पूछना उचित नहीं है कि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलॉपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा. येचुरी ने कहा कि 2004 लोकसभा चुनाव के दौरान भी यही सवाल उठाया गया था. 2004 लोकसभा चुनाव में क्या हुआ, संप्रग सत्ता में आई और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने और वह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे.
माकपा सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कही ये बात
माकपा के राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में शामिल होने के बाद येचुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारी बारिश के बीच राजगीर, नालंदा (बिहार) के लोगों से माकपा में शामिल होने का आग्रह कर रहा हूं. आज भारत को बचाने की लड़ाई में शामिल होने के लिए सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया ताकि भाजपा को हराकर और राज्य की सभी 40 सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत सुनिश्चित किया जा सके.’’
Within the midst of heavy rain urging the folks of Rajgir, Nalanda Bihar within the CPI(M) organised public assembly to hitch the battle to save lots of India at present as a way to change it for the higher by emphatically defeating the BJP & making certain INDIA wins all 40 seats within the state.#JUDEGA… pic.twitter.com/go9PxJxmd2
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) September 21, 2023
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र और संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को हराना है. उन्होंने वामपंथी एकता को मजबूत करने की बात कही. सीताराम येचुरी ने यह भी कहा कि धर्मनिरपेक्ष पार्टी से तालमेल कर वोटों के बंटवारे में बीजेपी को फायदा न हो इसका ध्यान देने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:-
India-Canada Pressure: ‘कनाडा की हो रही फजीहत, बन रहा आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह’, भारतीय विदेश मंत्रालय की निज्जर विवाद पर खरी-खरी