spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLok Sabha Elections 2024 In India Indian General Election Congress Advantage

Lok Sabha Elections 2024 In India Indian General Election Congress Advantage


Lok Sabha Elections 2024: अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और ऩए विपक्षी महागठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के बीच महासंग्राम की राजनीतिक रणभूमि तैयार हो चुकी है. ‘इंडिया’ के खेमे में कुल 26 दल हैं. जबकि एनडीए की तरफ अधिकांश छोटे क्षत्रपों को मिलाकर यह कुनबा 39 दलों का हो गया है.

अब देखने वाली बात ये होगी कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की तुलना में इंडिया को आगामी चुनाव में ज्यादा फायदा होता है या फिर इस महागठबंधन की लीडिंग पार्टी कांग्रेस का. आइए देखते हैं हाल ही में हुए सर्वे के आंकड़े क्या कहते हैं?

कांग्रेस के अलावा इन पार्टियों की अपने क्षेत्र में है पकड़

‘इंडिया’ महागठबंधन में कांग्रेस के बाद अन्य प्रमुख दलों में बिहार से लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और नीतीश कुमार की जेडयू प्रमुख बड़ी पार्टियां हैं. इसके अलावा यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी. महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे), पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की त्रणमूल कांग्रेस वहीं तमिलनाडु में डीएमके प्रमुख बड़ी पार्टियां हैं. इनमें से ममता की टीएमसी और नीतीश कुमार इसी बार कांग्रेस के साथ ‘इंडिया’ में शामिल हुए हैं. पिछले 2019 के चुनाव में नीतीश एऩडीए के साथ थे. जबकि ममता ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था.  

कांग्रेस का पिछले चुनाव में प्रदर्शन

पिछली बार 2019 में कांग्रेस को गठबंधन में चुनाव लड़ने के बावजूद 53 सीटें मिलीं थीं. वहीं यूपीए गठबंधन को कुल 110 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस के बाद इस गठबंधन में सर्वाधिक सीटें एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके (24) को मिली थीं. इसके बाद तीसरे नंबर पर शिवसेना रही थी. उसे कुल 19 सीटें मिली थीं. यहां यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि उस समय शिवसेना एक थी, उसमें दो फाड़ नहीं हुआ था.

कांग्रेस को व्यक्तिगत सर्वाधिक लाभ

हाल ही में INDIA TV-CNX  के ओपिनियन पोल के परिणामों पर नजर डालें तो इस बार कांग्रेस को 66 सीटें मिलती दिख रही हैं. देश का मूड जानने के लिए कराए गए उक्त सर्वे में यह नतीजे निकलकर आए कि अगर अभी चुनाव कराए जाते है तो ‘इंडिया’ महागठबंधन को कुल 175 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एऩडीए को कुल 318 सीटें मिलने की संभावना जताई गई.

इस लिहाज से देखा जाए तो व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस को महागठबंधन में सर्वाधिक फायदा मिल रहा है. इन आंकड़ों को सही माना जाए तो कांग्रेस को आगामी चुनाव में करीब 13 सीटों का फायदा मिल रहा है. वहीं बीजेपी को लगभग इतनी सीटों का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को पिछली बार 303 सीटें मिली थीं. इस बार उनका आंकड़ा 290 पर रुकता दिख रहा है.

कांग्रेस की सीटें मध्य प्रदेश और राजस्थान में बढ़ रही हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जहां 4 सीटों का फायदा मिल रहा है. वहीं पिछली बार राजस्थान में खाता नहीं खोल पाने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी को इस बार 4 सीटों का सीधा फायदा मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि यह चुनाव यह तय करने के लिए है कि भारत में लोकतंत्र रहेगा या नहीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular