spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 The Daily Guardian Survey On Giriraj Singh Constituency...

Lok Sabha Election 2024 The Daily Guardian Survey On Giriraj Singh Constituency Seat Nawada MP Chandan Report Card Performance In Sansad Opinion Poll Results


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आने से सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने पर जुटी हुई है. इस बीच बिहार के नवादा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंदन सिंह का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) एनडीए के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी थी.

द डेली गार्डियन सर्वे के माध्यम से नवादा लोकसभा सीट से सांसद चंदन सिंह के कामकाज बारे में लोगों से राय ली गई. इसमें सांसद के बारे में पूछा गया कि आप अपने सांसद के कार्य से संतुष्ट हैं? क्या आप दूसरी बार फिर से इन्हें यहां से चुनेंगे? इन सवालों पर मिले जनता के जवाब चंदन सिंह के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं. जानें क्या कहते हैं आंकड़े.

इस बार सब कुछ बदला हुआ है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साल 2014 के चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी. भूमिहार बहुल इस सीट पर 2019 में बीजेपी ने एलजेपी को मौका दिया. हालांकि इस बार, सब कुछ बदला हुआ है. दिवंगत पूर्व मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी के दो टुकड़े हो चुके हैं. एक गुट उनके बेटे चिराग पासवान के साथ है, दूसरा गुट छोटे भाई पशुपति नाथ के साथ है. जबकि नवादा से सांसद चंदन सिंह पशुपति नाथ गुट का हिस्सा हैं. 

60 फीसदी जनता सांसद से असंतुष्ट 
सर्वे में नवादा के सांसद के रूप में चंदन सिंह के प्रदर्शन का आंकलन किया गया है. जिसके मुताबिक, 60 फीसदी जनता सांसद चंदन सिंह के कार्य से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं 35 प्रतिशत सांसद के काम से संतुष्ट हैं. जबकि 5 फीसदी लोगों ने मालूम नहीं में जवाब दिया. क्या मोदी फैक्टर 2024 के आम चुनाव को प्रभावित करेगा? इस पर 70 फीसदी ने अपना जवाब हां में दिया. जबकि 20 ने कहा नहीं, वहीं 10 फीसदी ने पता नहीं में मत दिया.

65 फीसदी लोग 2024 में सांसद के खिलाफ 
2024 में मौजूदा सांसद को वोट देने के सवाल पर 65 फीसदी लोगों ने कहा वो अगले साल चंदन सिंह को वोट नहीं देंगे. 30 फीसदी लोगों ने उनको वोट देने की बात की जबकि 5 प्रतिशत ने मालूम नहीं का विकल्प चुना.

क्या वर्तमान सांसद को 2024 में बदलना चाहिए? इस पर मिली लोगों की राय सांसद चंदन सिंह को दुखी कर सकता है. करीब 65 फीसदी लोगों ने इसके बदले दूसरे को चुनाव में उतरने के पक्ष में अपना मत दिया. सांसद के साथ केवल 20 प्रतिशत लोग थे. जबकि 15 फीसदी ने मालूम नहीं का विकल्प चुना.

संसद में उनकी रिपोर्ट कार्ड
लोकसभा में नवादा के सांसद का प्रदर्शन देखें तो संसद में उनकी उपस्थिति 79 फीसदी रही है. सदन में उन्होंने 50 सवाल उठाए हैं, जबकि 42 फीसदी सांसद फंड का उपयोग किया है. नवादा के सांसद चंदन सिंह को 10 में से 5 रेटिंग मिला है.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की पार्टी बोली, मिलकर BJP के खिलाफ लड़ेंगे 2024 में चुनाव, कांग्रेस ने कहा- अभी नहीं कह सकते

RELATED ARTICLES

Most Popular