Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने बुधवार (26 जुलाई) को यहां कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता पर काबिज होती है, तो कोई भी लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और संविधान को नहीं बचा सकता है.
तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा जिलों के पार्टी के बूथ-स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद किसे सत्ता पर कब्जा करना चाहिए इसके बजाय सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि केंद्र में किसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आम चुनाव में बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आह्वान किया.
डीएमके नेता का बीजेपी पर बड़ा आरोप
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने अपनी पार्टी (DMK) के मतदान केंद्रों के प्रभारियों को सलाह दी कि वे विचारधारा और कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं और प्रचार के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी ढंग से उपयोग करें.
वहीं द्रमुक पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. द्रमुक नेता ने कहा कि बीजेपी ने देश का गठन करने वाले मौलिक विचारों को नुकसान पहुंचाया है और ‘हमें आगामी संसदीय चुनावों में इस पर पूर्ण विराम लगाना होगा, अन्यथा केवल तमिलनाडु ही नहीं, कोई भी पूरे भारत को नहीं बचा सकता.’
तामिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष का DMK पर हमला
तामिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई 16 मिनट की एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर डीएमके सरकार को घेरा है. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर डीएमके सरकार पर कुल 5600 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. साथ हीं अन्नामलाई ने डीएमके पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और उनके परिजनों के बेनामी दस्तावेजों और घोटालों की फाइलों पर गवर्नर के हस्तक्षेप की मांग भी की है. बीजेपी नेता ने ट्विटर पर 16 मिनट का वीडियो शेयर कर इसे डीएमके फाइल्स-2 नाम दिया है.
1. 3000 Crore Rip-off – ETL Infrastructure Providers Restricted
2. 2000 Crore Rip-off in Transport Division
3. 600 Crore Rip-off in TNMSC
We’ll elaborate extra on this throughout our Padayatra to our mates in Press & Media.
We demand solutions from the corrupt DMK… pic.twitter.com/IM7zvGjrOu
— K.Annamalai (@annamalai_k) July 26, 2023
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर केजरीवाल की AAP करेगी चमत्कार? सर्वे में वोट प्रतिशत लगभग दोगुना, देखिए रिजल्ट

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.