spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 Poll Of Polls Congress UPA Opposition Alliance Seats...

Lok Sabha Election 2024 Poll Of Polls Congress UPA Opposition Alliance Seats Predictions In India Tv CNX India Today Times Now Survey


Lok Sabha Election 2024 Congress Seat Predictions: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की सीटों के लिए अलग-अलग चैनल इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कई सर्वे करा चुके हैं. जिसमें इंडिया टुडे ने इस साल जनवरी में, टाइम्स नाउ ने जून में और इंडिया टीवी ने पिछले महीने विपक्षी इंडिया गठबंधन के गठन के बाद लोगों का मूड जानने के लिए एक सर्वे किया. जिसमें जनता से मिली राय चौंकाने वाली है.

इन तीनों सर्वे के आंकड़ों को देखे तो इसमें एक चीज कॉमन है. हर एक सर्वे में अगले साल देश में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन की सरकार बनते दिखाया गया है. तीनों सर्वे में एनडीए को 300 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि कांग्रेस को 2019 चुनाव के मुकाबले लोकसभा की सीटों में कुछ हद तक बढ़ोतरी होने की बात सामने आई है. एक-एक कर समझें किस सर्वे में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

जनवरी 2023 में हुआ था इंडिया टुडे सर्वे
इस साल के शुरुआत में हुए इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे में एनडीए को कुल 298 पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि सर्वे में कांग्रेस की यूपीए गठबंधन (उस समय इंडिया अलायंस नहीं था) को 153 सीट मिला था. वहीं, अन्य को 92 सीटों पर जीत मिलने की भविष्यवाणी हुई थी. अकेले बीजेपी को 284 सीटों पर जीत मिलता दिखाया गया था. 
 
जून 2023 में किया गया टाइम्स नाउ सर्वे
टाइम्स नाउ सर्वे के मुताबिक, बीजेपी की एनडीए गठबंधन को कुल 543 लोकसभा सीटों में 285 से 325 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस की यूपीए अलायंस को 111 से 149 सीटों पर जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई. 

वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी नीत एनडीए को 38.08 फीसदी मत मिलने का अनुमान जताया गया वहीं, कांग्रेस की यूपीए को 28.82 प्रतिशत वोट शेयर रहने का अनुमान दिखाया गया था. सर्वे में अन्य को 33.10 फीसदी वोट शेयर मिला था.

India Tv CNX सर्वे के आंकड़े
बीते महीने जुलाई में जारी आंकड़ों के मुताबिक, कई राज्यों में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़ी टक्कर होने के अनुमान है. हालांकि इसके बावजूद एनडीए गठबंधन को बंपर 318 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस समेत विपक्ष की इंडिया अलायंस को 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान सामने आया है. इस सर्वे में अन्य को 50 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है. अकेले बीजेपी को 290 सीटें और कांग्रेस को 66 सीटें मिलने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें- India Tv CNX Survey: 2019 के मुकाबले इस बार एनडीए को भारी सीटों के नुकसान का अनुमान, देखिए सर्वे के नतीजे

RELATED ARTICLES

Most Popular