The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 Maharashtra Politics aimim chief asaduddin owaisi attacks on...

Lok Sabha Election 2024 Maharashtra Politics aimim chief asaduddin owaisi attacks on BJP Congress NCP Uddhav-thackeray


Asaduddin Owaisi in Maharashtra: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)  चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) महाराष्ट्र में पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुट गए हैं. रविवार (18 फरवरी) को राज्य के अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से एआईएमआईएम को ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताने की अपील की. उन्होंने शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी और बीजेपी पर भी खूब हमले किए.

जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “महाराष्ट्र की विधानसभा में एक असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील नहीं बल्कि 50 ओवैसी और इम्तियाज जलील मौजूद होने चाहिए. तुम सब इस जलसे में तो आ जाते हो लेकिन जब वोट डालने का समय आता है तो तुम्हारे दिमाग में सेकुलरिज्म चलने लगता है और कहीं और वोट दे देते हो. तुम्हारे दिमाग में इस तरह का सेकुलरिज्म भर दिया गया है. संविधान में लिखे हुए सेकुलरिज्म को मैं मानता हूं, लेकिन तुम सियासी सेकुलरिज्म को मत मानो. तुम्हें इस सेकुलरिज्म के नाम पर क्या मिला… तुमने मस्जिद खो दी… एक मस्जिद तो चली गई, लेकिन खुदा न करें कि हजारों मस्जिद चली जाएं.”

कांग्रेस से पूछा- अब कौन है बी टीम

असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “एआईएमआईएम के कम से कम 4 कैंडिडेट को इस बार लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से जिताने का काम करो.” उन्होंने आगे कहा, “क्या तुम नहीं देख रहे कि जो मुझे गाली देते थे उनके चमचे आज मोदी के पैरों में बैठकर चाय पी रहे हैं. कल तक मुझे B टीम बोलने वाले राज्यसभा की मेंबरशिप ले रहे हैं. अब मध्य प्रदेश का एक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिनको इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कहा जाता था, अब सुना है वह भी बीजेपी में जाने वाले हैं, आप ही बताओ अब कौन B टीम है.”

ये भी पढ़ें

Delhi Climate Replace: दिल्ली में गरज के साथ बारिश के आसार, तापमान में कमी के संकेत, जानें IMD का अपडेट

RELATED ARTICLES

Most Popular