(*6*)Tamil Nadu BJP N Mana N Makkal Padayatra: तमिलनाडु में बीजेपी शुक्रवार (28 जुलाई) से छह महीने लंबी पदयात्रा ‘एन मन, एन मक्कल’ (मेरी भूमि, मेरे लोग) शुरु करने जा रही है. इसमें पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार देश की कमान सौंपने को लेकर लोगों से समर्थन मांगने की तैयारी है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी दक्षिण विजय के लिए सारे समीकरण साधना चाह रही है.
बता दें कि तमिलनाडु में क्षेत्रीय दलों का मजबूत पकड़ है. यहां डीएमके और एआईडीएमके जैसे द्रविड़ पार्टियों का हमेशा से दबदबा रहा है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार (27 जुलाई) को कहा कि राज्य के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले वो 1,770 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा करेंगें. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को रामेश्वरम से इसकी शुरूआत करेंगे.
(*6*)बीजेपी के लिए तमिलनाडु में घुसना मुश्किल
बीजेपी के लिए तमिलनाडु में क्षेत्रीय दलों के पकड़ को तोड़ना हमेशा मुश्किल रहा है. बीजेपी को हमेशा से एक उत्तर भारत की पार्टी के रूप में पहचाना जाता है, जिससे यह धारणा बन गई है कि वह तमिलनाडु की भाषा और सांस्कृतिक को समाप्त कर सकती है. वहीं द्रमुक और अन्नाद्रमुक पार्टियों का राज्य में गहरा समर्थन और मजबूत संगठनात्मक संरचना है, जो बाजेपी के लिए चुनौती हो सकता है.
दक्षिण भारत के 6 राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में केवल कर्नाटक में ही बीजेपी की सरकार थी, लेकिन इस साल हुए विधानसभा चुनाव में वो भी हांथ से निकल गई है. वहीं अब बीजेपी तमिलनाडु की ओर नजर गराई हुई है क्योंकि पार्टी के 43 साल के इतिहास में यहां घुसना मुमकिन नहीं रहा है. बीजेपी इस बार तामिलनाडु राज्य को बढ़ावा भी दे रही है. हाल ही में संसद में सेंगोल की स्थापना के लिए पार्टी के तमिलनाडु के पुजारियों को बुलाकर सम्मान दिया है.
(*6*)बीजेपी पदयात्रा के जरिए लोगों का समर्थन मांगेगी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी अभी से तामिलनाडु में तैयारी करने में जुट गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई राज्य के 234 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने पैदल यात्रा की शुरुआत 28 जुलाई से करेंगे. इस दौरान होने वाली 10 प्रमुख रैलियों में कम से कम एक केंद्रीय मंत्री की मौजुदगी भी रहने वाली है. अन्नामलाई ने कहा कि यात्रा के जरिए वे पीएम मोदी की उपलब्धियों को लोगों के सामने पेश करेंगे और लगातार तीसरी बार मोदी जी की वापसी सुनिश्चित करने के लिए लोगों का समर्थन मांगेंगे.
बीजेपी के प्रदेश प्रमुख ने कहा कि पदयात्रा के दौरान ‘व्हाट डिड मोदी डू’ नामक पुस्तिका की लगभग एक लाख प्रतियां लोगों को वितरित की जाएंगी. दक्षिण भारत के इन राज्यों में 130 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें केवल 29 सीटें ही बीजेपी के पास वर्तमान में हैं. वहीं अकेले कर्नाटक से ही पार्टी को 25 सीटें हैं. ऐसे में बीजेपी इससे बाकी के राज्यों में अपनी पकड़ को मजबुत बनाने में लगेगी. इसकी एक वजह ये भी है कि अगर बीजेपी को उत्तर भारत से कम सीटें भी मिलता है तो पार्टी दक्षिण के राज्यों से उसकी भरपाई कर सकें.
(*6*)(इनपुट- भाषा से भी)
(*6*)ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर केजरीवाल की AAP करेगी चमत्कार? सर्वे में वोट प्रतिशत लगभग दोगुना, देखिए रिजल्ट

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.