AAP Congress Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत हुए सीट बंटवारे के समझौते पर बीजेपी हमलावर है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तुलना शून्य से कही है. उन्होंने कहा कि दो जीरो को मिलाकर जीरो ही होता है. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस और आप के इस गठजोड़ को विचित्र करार दिया है और कहा है कि विषम गठबंधनों से नरक का मार्ग प्रशस्त होता है.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शनिवार (24 फरवरी) को दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा के लिए सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा की.
‘0+0=0’ – वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “उनके गठबंधन से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. अभी 7 और 0 हैं, आप 0 है, कांग्रेस 0 है. राजनीतिक समीकरण में 0+0=0 होता है. दिल्ली की जनता बीजेपी के साथ है, जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचारी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं… ऐसे भ्रष्टाचारियों को देश पसंद नहीं करेगा…”
#WATCH INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “उनके गठबंधन से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी 7 और 0 हैं, AAP 0 है, कांग्रेस 0 है। राजनीतिक समीकरण में 0+0=0 होता है। दिल्ली की जनता भाजपा के साथ है, जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल और… pic.twitter.com/uR60H3kqp5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
क्या बोले हरदीप पुरी?
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अपने X हैंडल पर लिखा, ”विषम गठबंधनों से नरक का मार्ग (या इस मामले में राजनीतिक रूप से भुला दिए गया) प्रशस्त होता है! अगर आप और कांग्रेस के बीच अवसरवादी गठबंधन अपने अंतर्निहित विरोधाभासों से बचने में भी कामयाब रहा तो यह हर मायने में सबसे विचित्र राजनीतिक कॉम्बिनेशन होगा! जो अपने ही वोटरों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करता है.
उन्होंने लिख, ”लोगों को साफ तौर पर याद होगा कि आप कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने के बाद अस्तित्व में आई थी, जिसे बाद में उसने दिल्ली में हरा दिया था… अब उसने उस चीज को भी मूर्त रूप दे दिया है जिसके खिलाफ विरोध किया था! लेकिन इस बेकार गठजोड़ का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है कि वे दिल्ली में एक साथ होंगे, लेकिन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ होंगे!”
The trail to hell (or on this case political oblivion!) is paved with skewed alliances!
If the opportunist alliance between AAP & Congress even manages to outlive its inherent contradictions will probably be essentially the most weird political mixture in each sense! One which tries to drag…
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) February 24, 2024
गठबंधन नहीं, वास्तव में ठगबंधन है- शहजाद पूनावाला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ”यह गठबंधन नहीं, वास्तव में ‘ठगबंधन’ है. कितना भ्रम और विरोधाभासी स्थिति है! पंजाब में वे लड़ते रहेंगे और दिल्ली में एकजुट होंगे… वे लालू (यादव) और सोनिया (गांधी) के साथ गठबंधन कर रहे हैं, जिन्हें वे जेल भेजना चाहते हैं.”
कहां कितनी सीटों पर लड़ेंगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार (24 फरवरी) को कांग्रेस और आप के शीर्ष नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे की घोषणा की गई. इसमें कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने बताया कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर आम आदमी पार्टी और तीन पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 24 पर चुनाव लड़ेगी और बाकी दो (भरूच और भावनगर) पर आप उम्मीदवार उतारेगी.
हरियाणा में 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और आप एक सीट (कुरुक्षेत्र) पर उम्मीदवार उतारेगी. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. गोवा की दो लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस ही अपने उम्मीदवार उतारेगी क्योंकि आम आदमी पार्टी वहां जीत दर्ज करने में विफल रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दोस्ताना लड़ाई का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस यहां विपक्ष में है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देंगे राहुल, सोनिया और प्रियंका, लेकिन नहीं मिलेगा केजरीवाल का वोट, जानें वजह

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.