spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 Amit Malviya Twitter Posts Condemn Congress Randeep Singh...

Lok Sabha Election 2024 Amit Malviya Twitter Posts Condemn Congress Randeep Singh Surjewala Speech Video Call BJP Voters Demon Know What He Said On West Bengal


Amit Malviya On Randeep Singh Surjewala: बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता और आलाकमान के करीबी रणदीप सिंह सुरजेवाला के भाषण के एक वीडियो को शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है कि सुरजेवाला बीजेपी को वोट देने वालों को ‘राक्षस’ कह रहे हैं और साथ ही श्राप भी दे रहे हैं.

अमित मालवीय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला के भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “बीजेपी को वोट देने वालों को ‘राक्षस’ कह रहे हैं राहुल गांधी के खास सुरजेवाला. उन्होंने कहा कि वो विडियों में श्राप भी दे रहे हैं!”

कांग्रेस नेता जनाधार खो चुके हैं- मालवीय
मालवीय ने इसके लिए कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधते हुए आगे कहा, “कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है.”

‘…तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता’
मालवीय ने 14 अगस्त के दिन भारत विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए एक्स कर कांग्रेस पर एक और हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग की मांगों के आगे झुकते हुए पूरे बंगाल को तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान को देने का मन बना लिया था. अगर उस समय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदू बहुल जिलों को भारत के साथ रहने के लिए अभियान नहीं चलाया होता, तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता.

 



RELATED ARTICLES

Most Popular