Amit Malviya On Randeep Singh Surjewala: बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता और आलाकमान के करीबी रणदीप सिंह सुरजेवाला के भाषण के एक वीडियो को शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है कि सुरजेवाला बीजेपी को वोट देने वालों को ‘राक्षस’ कह रहे हैं और साथ ही श्राप भी दे रहे हैं.
अमित मालवीय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला के भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “बीजेपी को वोट देने वालों को ‘राक्षस’ कह रहे हैं राहुल गांधी के खास सुरजेवाला. उन्होंने कहा कि वो विडियों में श्राप भी दे रहे हैं!”
कांग्रेस नेता जनाधार खो चुके हैं- मालवीय
मालवीय ने इसके लिए कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधते हुए आगे कहा, “कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है.”
भाजपा को वोट देने वालों को “राक्षस” कह रहे हैं राहुल गांधी के ख़ास सुरजेवाला। श्राप भी दे रहे हैं!
कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं। लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और ज़लील होना है। pic.twitter.com/FXUYkBzomh
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 14, 2023
‘…तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता’
मालवीय ने 14 अगस्त के दिन भारत विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए एक्स कर कांग्रेस पर एक और हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग की मांगों के आगे झुकते हुए पूरे बंगाल को तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान को देने का मन बना लिया था. अगर उस समय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदू बहुल जिलों को भारत के साथ रहने के लिए अभियान नहीं चलाया होता, तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता.
The Congress, genuflecting to the calls for of the Muslim League, had resigned to the thought of making a gift of entire of Bengal to then East Pakistan. Had Dr Syama Prasad Mookerjee not campaigned for Hindu majority districts to stick with India, we’d don’t have any West Bengal in the present day.
Thread. https://t.co/HIU9BK68Fj
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 14, 2023
ये भी पढ़ें- ‘बंगाल में जंगल राज हावी है,’ कोलकाता में जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर हमला, TMC ने कहा- झूठ से सच्चाई नहीं बदलेगी

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.