spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 ABP C Voter Survey On Rahul Gandhi After...

Lok Sabha Election 2024 ABP C Voter Survey On Rahul Gandhi After Reinstated As MP


ABP C Voter Survey On Rahul Gandhi Speech: मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द हो गई थी. जिसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिर से बहाल कर दिया गया. इसके बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया के समर्थक दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश किया. सदन में चर्चा के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे और उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर सत्ता पझ से जवाब की मांग की. 

इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी की सांसदी बहाली होने से विपक्षी गठबंधन INDIA (इंडिया) को फायदा मिलेगा? अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था? कांग्रेस नेता की मणिपुर में भारत माता की हत्या वाली बात पर क्या कहती है जनता? इन सभी सवालों पर जनता से मिलें जवाब आपके हैरान कर सकते हैं, जानें क्या कहते हैं आंकड़े. 

राहुल गांधी की सांसदी बहाली से इंडिया को फायदा? 
ABP के लिए सी-वोटर ने इस सवाल के साथ जनता की राय जानने की कोशिश की. जिसके जवाब में 41 प्रतिशत लोगों ने कहा ‘हां’ इससे इंडिया गठबंधन को फायदा होगा. जबकि 48 फीसदी लोगों ने ‘नहीं’ में जवाब दिया, वहीं 11 फीसदी लोगों ने नहीं मालूम का विकल्प चुना है. 

अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था?
इस सवाल के जवाब में 33 प्रतिशत लोगों का मानना है कि विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला सही था. जबकि  सबसे ज्यादा 51 फीसदी लोगों ने ‘नहीं’ में जवाब दिया इनका मानना है कि विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला गलत था . वहीं, 16 प्रतिशत लोगों ने नहीं पता में अपना जवाब दिया.

भारत माता की हत्या वाली बात पर जनता की राय?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है. जिसके पलटवार में बीजेपी ने इसका घोर विरोध किया था. इस पर किए गए सर्वे के अनुसार, 56 फीसदी लोगों ने राहुल के इस बयान को गलत बताया. जबकि 35 फीसदी लोगों ने कहा ये सही था, जबकि 9 प्रतिशत ने मालूम नहीं का विकल्प चुना. 

ये भी पढ़ें- इस BJP सांसद ने 2019 में जीता लोकसभा चुनाव पर क्या इस बार जनता काम से है खुश, जानिए सर्वे के नतीजे

RELATED ARTICLES

Most Popular