The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 AAP Claim Gujarat Bharuch Constituency To Contest Against...

Lok Sabha Election 2024 AAP Claim Gujarat Bharuch Constituency To Contest Against BJP Six Time MP Mansukh Vasava Seat Know What Did He Said


Lok Sabha Election 2024: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एक भरूच संसदीय इलाका बीजेपी के गढ़ में एक खास जगह रखता है. भरूच लोकसभा सीट पर पिछले तीन दशकों से सत्तारूढ़ बीजेपी का एकतरफा कब्जा रहा है. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार देशमुख चंदूभाई शम्भाई ने पहली बार 1989 में दो बार के कांग्रेस के दिग्गज सांसद अहमद पटेल को हराकर जीत दर्ज की थी. तब से लेकर अब तक यहां दोबारा कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत नहीं हो सकी है.

वहीं, बीते दिनों सोमवार (7 अगस्त) को गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने राज्य में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावा किया था कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर इंडिया अलायंस में लड़ेंगे और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाएंगे. साथ ही उनके पार्टी नेता चैतर वसावा अब भरूच से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. चैतर वसावा युवा आदिवासी नेता के रुप में डेडियापाडा सीट से विधायक हैं. 

भरूच सीट पर होगा कड़ा मुकाबला?
भरूच लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद बीजेपी के आदिवासी नेता मनसुख वसावा हैं. वसावा पहली बार इस सीट से साल 1998 में चुने गए थे. उसके बाद फिर साल 1999 के बाद वो यहां से एक भी चुनाव नहीं हारे हैं. भरूच संसदीय सीट से मनसुख लगातार पिछले छह बार से जीत कर संसद पहुंचने में कामयाब होते आ रहे हैं.

गुजरात में चैतर वसावा के बीजेपी सांसद मनसुख के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद दोनों में यहां कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है. चैतर वसावा इस क्षेत्र के मुद्दों को लेकर मनसुख वसावा पर हमेशा हावी होते रहे हैं. हालांकि, गुजरात में AAP और कांग्रेस के एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

भरूच लोकसभा सीट एक नजर में
कांग्रेस आखिरी बार साल भरूच लोकसभा सीट से साल 1984 में जीती थी. उस समय कांग्रेस के उम्मीदवार पटेल अहमदभाई मोहम्मदभाई (अहमद पटेल) ने लगातार तीन बार यहां से जीत दर्ज किया था. भारत निर्वाचन आयोग के 2009 के आंकड़ों के मुताबिक, भरूच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,311,539 मतदाता है, जिनमें 636,280 महिलाएं और 675,259 पुरुष शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की पार्टी बोली, मिलकर BJP के खिलाफ लड़ेंगे 2024 में चुनाव, कांग्रेस ने कहा- अभी नहीं कह सकते

RELATED ARTICLES

Most Popular