The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaLawyer Fali Sam Nariman demise PM Narendra Modi Says Most outstanding legal...

Lawyer Fali Sam Nariman demise PM Narendra Modi Says Most outstanding legal mind Left World


Fali Sam Nariman: प्रसिद्ध कानूनविद् फली सैम नरीमन का बुधवार (21 फरवरी) को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नरीमन के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों तक न्याय सुनिश्चित करने के लिए समर्पित कर दिया. उन्हें कानूनी जगत में वकीलों के भीष्म पितामह की उपाधि मिली हुई थी. नेताओं से लेकर वकील तक सभी उनके कायल थे. 

कानून विशेषज्ञ एवं दिग्गज अधिवक्ता फली नरीमन का निधन दिल्ली में हुआ. वह हृदय संबंधित परेशानियों सहित कई बीमारियों से जूझ रहे थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, ‘फली नरीमन उत्कृष्ट विधि विशेषज्ञों और बुद्धिजीवियों में से थे. उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों तक न्याय सुनिश्चित करने के लिए समर्पित कर दिया. मैं उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

बॉम्बे हाईकोर्ट से शुरू की वकालत

फली सैम नरीमन का जन्म 10 जनवरी, 1929 को रंगून (अब यांगून) में हुआ था. उनका परिवार बिजनेस करता था. उन्होंने वकालत की शुरुआत 1950 में बॉम्बे हाईकोर्ट से की थी. 1961 में जाकर उन्हें वरिष्ठ वकील का दर्जा दिया गया. द्वितीय विश्व युद्ध के समय जब 1942 में जापान ने यंगून पर हमला किया, तो उनका परिवार भागकर भारत आ गया, जिसके बाद वह यहां ही रहने लगे. उनका करियर 70 साल से ज्यादा समय तक रहा है. 

जब इमरजेंसी के दौर में छोड़ा पद

बॉम्बे हाईकोर्ट से करियर की शुरुआत करने वाले नरीमन ने अपने करियर में कई ऊंचाइयों को हासिल किया. 1972 में उन्हें देश का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बनाया गया. हालांकि, जब इंदिरा गांधी 25 जून, 1975 को इमरजेंसी लागू की, तो उन्होंने इसके अगले ही दिन अपना पद छोड़ दिया. नरीमन को जनवरी 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. नवंबर 1999 में उन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी मनोनित किया गया था. 

नरीमन ने इन ऐतिहासिक मामलों में की पैरवी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फली नरीमन देश के प्रसिद्ध वकीलों में से एक थे. यही वजह है कि उन्होंने कुछ सबसे प्रमुख मामलों की पैरवी भी की है. इनमें भोपाल गैस त्रासदी, ‘टीएमए पाई फाउंडेशन’ और जयललिता का आय से अधिक संपत्ति जैसे केस शामिल हैं. नरीमन ने ‘बिफोर द मेमोरी फेड्स’, ‘द स्टेट ऑफ द नेशन’, ‘इंडियाज लीगल सिस्टम: कैन इट बी सेव्ड?’ और ‘गॉड सेव द ऑनर्बेल सुप्रीम कोर्ट’ जैसी किताबें भी लिखीं. 

यह भी पढ़ें: रेडियो किंग की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी, आने वाली पीढ़ियों को बताना चाहते थे अपने संघर्ष की कहानी



RELATED ARTICLES

Most Popular