spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLashkar-e-Taiba 2 Terror Associates Arrested In Jammu Kashmir Srinagar Recovered Huge Arms...

Lashkar-e-Taiba 2 Terror Associates Arrested In Jammu Kashmir Srinagar Recovered Huge Arms And Ammunition


Lashkar-e-Taiba Terror Associates Arrested: पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादी सहयोगियों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. इस बाबत जम्‍मू कश्‍मीर पुल‍िस की ओर से बुधवार (22 नवंबर) को दी गई. पुल‍िस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों आतंकी सहयोगियों को 21 नवंबर को चेक‍िंग के दौरान गिरफ्तार किया गया था. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, पुलिस का कहना है क‍ि मंगलवार (21 नवंबर)  को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर संदिग्ध आतंकवादियों की आवाजाही को लेकर सूचना म‍िली थी. इसके बाद श्रीनगर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्‍यूआरटी) की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को देर रात राजमार्ग बाईपास पर श्‍याम लाल पेट्रोल पंप, एन आर कॉलोनी पास एक नाका स्‍था‍प‍ित क‍िया. 

नाका चैक‍िंग पर पुल‍िस को देख भागने की कोश‍िश की 

उन्होंने कहा नाका चैक‍िंग के दौरान एक सफेद रंग की सेंट्रो कार जिस पर जम्मू-कश्मीर पंजीकरण नंबर था, परिम्पोरा से टेंगपोरा की ओर जा रही थी. नाका जांच पर पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों की टीम ने उनको धरदबोच ल‍िया.  

भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद  

उन्होंने एक बयान में कहा क‍ि ग‍िरफ्तार आतंक‍वादी सहयोग‍ियों की पहचान त्रेहगाम, कुपवाड़ा के निवासी मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन के रूप में की गई है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 2 फिलर मैगजीन और  8 ग्रेनेड शामिल हैं. 
 
दोनों आतंकी सहयोग‍ियों के ख‍िलाफ व‍िभ‍िन्‍न धाराओं में मामला दर्ज 

श्रीनगर पुल‍िस के मुताब‍िक उनकी गिरफ्तारी के बाद दोनों के ख‍िलाफ बटमालू पुलिस थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम अधिनियम) (यूएपीए) अध‍िन‍ियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अपने बयान में कहा क‍ि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने मुंबई हमले के जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा को किया बैन, आंतकी संगठन की सूची में डाला

RELATED ARTICLES

Most Popular