जमीन के बदले नौकरी घोटाले को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव और राजद नेता मीसा भारती से ईडी ऑफिस में पूछताछ की गई. ईडी ऑफिस में पूछताछ के दौरान अंदर सत्तू भेजने का एक वीडियो सामने आया है.
लालू यादव से पूछताछ के मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘उनके ये खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत केस किया गया है’. साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘बीजेपी की सभी टीमें और उनके आईटी सेल का सारा ध्यान पर अब बिहार पर है’.
‘राजनीतिक कारणों से हमारे खिलाफ किए जा रहे केस’
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘देश में कानून है और हम कानूनी तरीके से इसका जवाब देंगे. अगर हमें समन मिलता है तो हम इसका जवाब देंगे, लेकिन इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है. अगर मैं राजनीति में न होता तो मेरे खिलाफ कोई केस न होता लेकिन हम लोग राजनीति में हैं इसलिए सिर्फ राजनीतिक कारणों से हमारे खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’.
‘कितनी बार हमें समन भेजा गया, किसी को याद नहीं होगा’
उन्होंने कहा, ‘ये लोग गिनती भूल गए होंगे कि कितनी बार मुझे, लालू जी और मेरी मां को ईडी और सीबीआई की तरफ से समन भेजे जा चुके हैं और कितनी ही बार मुझे इनकम टैक्स विभाग की तरफ से समन भेजा जा चुका है ये उनको याद भी नहीं होगा’. साथ ही कहा कि जितनी बार भी एजेंसियों की तरफ से कॉल आती है हम जाते हैं क्योंकि हम कानून का पालन करते हैं.
VIDEO | Patna: ‘Sattu’ being sent inside the ED office where RJD chief Lalu Yadav and party leader Misa Bharti are being questioned in connection with ‘land-for-jobs’ scam.#PatnaNews #BiharNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Qo1r80wyWb
— Press Trust of India (@PTI_News) March 19, 2025
लालू यादव और मीसा भारती से पूछताछ से पहले राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से करीब 5-6 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए. लालू यादव के परिवार पर आरोप है कि जब लालू रेल मंत्री थे, तो उन्होंने लोगों की नौकरी देने के बदले उनकी जमीन ले ली. ईडी इसी मामले की जांच कर रही है, जबकि लालू यादव का परिवार इन आरोपों से लगातार इनकार करता रहा है.
ये भी पढ़ें:

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.