spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKolkata Rape Murder Case Supreme Court CJI RG Kar Medical College Hospital...

Kolkata Rape Murder Case Supreme Court CJI RG Kar Medical College Hospital West Bengal TMC Mamata Banerjee | Kolkata Rape Case: ‘ओपन कोर्ट में नहीं करेंगे टिप्पणी’, कोलकाता रेप कांड पर बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़


कोलकाता रेप और मर्डर केस में बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को रिपोर्ट जमा की और बताया कि डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट के बीच 23 जानें गई हैं.

कोलकाता रेप और मर्डर केस में बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को रिपोर्ट जमा की और बताया कि डॉक्टर्स के प्रोटेस्ट के बीच 23 जानें गई हैं.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान सवाल उठाया कि प्रिंसिपल के घर और कॉलेज में कितनी दूरी है? एसजी इस पर बोले कि करीब 15-20 मिनट की दूरी.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई के दौरान सवाल उठाया कि प्रिंसिपल के घर और कॉलेज में कितनी दूरी है? एसजी इस पर बोले कि करीब 15-20 मिनट की दूरी.

सीजेआई ने पूछा कि अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट कब दर्ज हुई? कपिल सिब्बल ने कहा कि रिपोर्ट दोपहर 2.55 पर दर्ज हुई और डेथ सर्टिफिकेट 1.47 पर जारी हुआ.

सीजेआई ने पूछा कि अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट कब दर्ज हुई? कपिल सिब्बल ने कहा कि रिपोर्ट दोपहर 2.55 पर दर्ज हुई और डेथ सर्टिफिकेट 1.47 पर जारी हुआ.

सीबीआई के लिए पेश हुए एसजी (सॉलिसिटर जनरल) ने जानकारी दी कि उन्होंने एक चार्ट सौंपा है, उसे देखिए. वह हम सब की बेटी (मृतका/डॉक्टर के संदर्भ में) थी.

सीबीआई के लिए पेश हुए एसजी (सॉलिसिटर जनरल) ने जानकारी दी कि उन्होंने एक चार्ट सौंपा है, उसे देखिए. वह हम सब की बेटी (मृतका/डॉक्टर के संदर्भ में) थी.

सीजेआई आगे बोले कि वह डायरी एंट्री कौन सी है, जो बाद में अननैचुरल डेथ (यूडी) में बदल गई. कपिल सिब्बल बोले,

सीजेआई आगे बोले कि वह डायरी एंट्री कौन सी है, जो बाद में अननैचुरल डेथ (यूडी) में बदल गई. कपिल सिब्बल बोले, “डायरी एंट्री 565. एंट्री 2.55 की है. जनरल डायरी.

हालांकि, एसजी ने गलत बताया. कहा कि एंट्री 565 सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट है. जीडी दोपहर 3.30 की है. यूडी रात 11.30 की है. सीजेआई ने पूछा,

हालांकि, एसजी ने गलत बताया. कहा कि एंट्री 565 सिर्फ मेडिकल रिपोर्ट है. जीडी दोपहर 3.30 की है. यूडी रात 11.30 की है. सीजेआई ने पूछा, “सर्च-सीजर कब हुआ?”

सुनवाई के दौरान आगे कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ तकनीकी कमियों के चलते टुकड़ों में फुटेज दी गई है और वह (सर्च-सीजर) रात 8.30 से 10.45 के बीच हुआ है.

सुनवाई के दौरान आगे कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ तकनीकी कमियों के चलते टुकड़ों में फुटेज दी गई है और वह (सर्च-सीजर) रात 8.30 से 10.45 के बीच हुआ है.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बाद में हफ्ते भर के लिए सुनवाई टाल दी. उन्होंने कहा कि नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाए. अगली सुनवाई 17 सितंबर, 2024 को होगी.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बाद में हफ्ते भर के लिए सुनवाई टाल दी. उन्होंने कहा कि नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाए. अगली सुनवाई 17 सितंबर, 2024 को होगी.

Published at : 09 Sep 2024 11:58 AM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज

RELATED ARTICLES

Most Popular