भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि भारत के लोकतंत्र का सिर शर्म से झुक गया है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में सोमवार को हुई सुनवाई के बाद वह पूछना चाहेंगे कि क्या अब भी ममता बनर्जी अपने पद पर बने रहना चाहती हैं?
भाटिया ने कहा कि अब निष्पक्ष जांच के लिए ममता बनर्जी को तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. ममता बनर्जी को सब कुछ पता था. वह अपराधियों को बचाने और सबूत को मिटाने में लिप्त थी, इसलिए उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी होना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आए.
गौरव भाटिया ने ममता बनर्जी को कहा निर्ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को करीब दो घंटे सुनवाई चली. इस घटना से पूरे भारत के लोकतंत्र का सिर शर्म से झुक गया, लेकिन ‘निर्ममता बनर्जी’ को शर्म नहीं आई. आज की सुनवाई में एक तरफ संविधान के रक्षक और दूसरी तरफ संविधान के भक्षक के बीच लड़ाई हो रही थी. उन्होंने पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा होना सही नहीं समझा, वो रेपिस्ट के साथ खड़ी हो सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि हमारे डॉक्टरों और महिलाओं का विश्वास सरकार पर बना रहना चाहिए, आप उनको सुरक्षा प्रदान करिए. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ममता बनर्जी पर है. अब वो क्या करेंगी, ये एक बड़ा सवाल है.
संदीप घोष के कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की मांग
उन्होंने कोलकाता के कमिश्नर विनीत गोयल को भी पद से बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता के कमिश्नर विनीत गोयल और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के उस समय के प्रिंसिपल रहे डॉ. संदीप घोष के बीच हुई बातचीत के कॉल रिकॉर्ड को भी सार्वजनिक करने की मांग की. बीजेपी प्रवक्ता ने एफआईआर दर्ज करने में 14 घंटे की देरी, आनन-फानन में उसी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने, सिर्फ 27 मिनट का सीसीटीवी फुटेज देने और पीड़िता के पिता के आरोपों को लेकर भी ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.
‘लोकतंत्र के लिए काला धब्बा हैं राहुल गांधी’
राहुल गांधी के बयानों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी एक अपरिपक्व और पार्ट टाइम नेता हैं, ये सब जानते हैं लेकिन, विपक्ष के नेता बनने के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर जनता ने दी है. लेकिन, आज यह कहते हुए दुख हो रहा है कि राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र में काला धब्बा हैं. उनको यह भी नहीं पता है कि विदेशी भूमि पर जाकर क्या बात करनी है. जिस संविधान को पकड़कर वह घूमते हैं, उस संविधान को उन्होंने कभी पढ़ा ही नहीं है.
‘चीन के साथ एमओयू को सार्वजनिक करें राहुल गांधी’
भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी चीन के खिलाफ एक शब्द, एक वक्तव्य नहीं दे पाए, लेकिन वह भारत को कमजोर बताते हैं और भारतीय सेना के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चीन के साथ जो एमओयू साइन किया था, उसी की शर्तों के तहत राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं और अगर ऐसा नहीं है तो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को चीन के साथ किए गए उस एमओयू को सार्वजनिक करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोलकाता कांड: ‘झूठ बोल रहीं ममता बनर्जी, हमें की गई थी रुपयों की पेशकश’, बंगाल की सीएम पर बरसीं मृतका की मां