spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKolkata Doctor Rape Case Accused Sanjay Roy obscene videos Phone To multiple...

Kolkata Doctor Rape Case Accused Sanjay Roy obscene videos Phone To multiple marriages know all about him


Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए संजय रॉय के बारे में कई अजीबोगरीब खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को जांच के दौरान संजय के फोन से पोर्न वीडियोज मिले हैं. इसके साथ ही पता चला है कि उसकी चार शादियां हो चुकी हैं.

जांच में पता चला है कि उसकी तीन पत्नियों ने उसके गलत व्यवहार की वजह से उससे रिश्ता तोड़ लिया था. पुलिस ने संजय रॉय पर BNS की धारा 64 (रेप) और 103 (मर्डर) के तहत आरोप लगाए गए हैं और उसे सियालदह अदालत में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में दिया है.

खुद को बताता था कोलकाता पुलिस का सिपाही

संजय नागरिक स्वयंसेवक कर्मचारी था. ये कर्मचारी संविदा पर काम करते हैं. अमूमन इन्हें यातायात प्रबंधन और आपदा प्रतिक्रिया आदि के लिए पुलिस की सहायता के लिए भर्ती किया जाता है. पुलिस कल्याण बोर्ड में नागरिक स्वयंसेवक के तौर पर संजय की ड्यूटी आरजी कर अस्पताल में थी. 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, संजय 2019 में कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह में स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए, लेकिन बाद में पुलिस कल्याण बोर्ड में ट्रांसफर हो गया. इसके बाद वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुलिस चौकी में चला गया. 

पुलिसकर्मी न होने के बावजूद संजय खुद को कोलकाता पुलिस का कर्मचारी बताता था और केपी (कोलकाता पुलिस) लिखी टी-शर्ट पहनकर घूमता था. उसकी बाइक पर भी केपी टैग लगा हुआ था. वह अक्सर पुलिस बैरक में रहने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल करता था.

‘अगर तुम चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो’

रिपोर्ट के अनुसार, उसने कोई पछतावा नहीं दिखाया और कहा, “अगर तुम चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो.” हालांकि उसकी मां ने उसपर लगाए आरोपों को खारिज किया है. उसकी मां का कहना है कि उसने पुलिस के दबाव में आकर जुर्म कबूल किया है.

ये भी पढ़ें:

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर प्रियंका गांधी ने ममता बनर्जी से कर दी बड़ी मांग, कहा- ‘ट्रेनी डॉक्टर के साथ…’



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular