spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKnow When Will Rahul Gandhi Parliament Membership To Be Restored After Supreme...

Know When Will Rahul Gandhi Parliament Membership To Be Restored After Supreme Court Put Stay On His Conviction In Modi Surname Case


Rahul Gandhi MP Qualification: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार (4 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने मोदी सरनेम केस (Modi Surname Case) में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत के जज की ओर से अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है. अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है. 

राहुल गांधी को इस मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट ने बीती 23 मार्च को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. सजा के ऐलान के 24 घंटे के भीतर यानी 24 मार्च को राहुल गांधी को संसद से डिसक्वालीफाई किया गया था. अब जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है तो ऐसे में उनकी संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता भी साफ हो गया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता कब बहाल होगी? इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं. 

कब बहाल होगी राहुल गांधी की सदस्यता?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी अब लोकसभा सचिवालय भेजी जाएगी. जिसके बाद स्पीकर इसपर फैसला लेंगे. क्योंकि आदेश सुप्रीम कोर्ट का है तो स्पीकर को जल्द फैसला लेना होगा. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय इस मामले में कोई कारवाई तब ही करेगा जब फैसले की कॉपी मिल जायेगी. स्पीकर चुनाव आयोग को भी इस बारे में अवगत कराएंगे. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार या फिर मंगलवार तक राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल कर दिया जाएगा. राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से जीते थे.

कांग्रेस ने की ये मांग

कांग्रेस ने मांग की है कि राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में बहाल की जाए. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हम लोकसभा स्पीकर से मिले और कहा कि हमारे नेता को जल्द दोबारा सदन में आने दिया जाये. स्पीकर का कहना है कि कोर्ट से आदेश की कॉपी आने दीजिये. 

सरकार पर लगाया आरोप

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार इस चीज को टाल भी सकती है. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र में भाग लें. जल्द से जल्द राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की जाये. सरकार को चाहिए कि राहुल गांधी जल्द सदन में आए. राहुल गांधी की जीत सत्य की जीत है. राहुल गांधी आ रहे हैं, मोदी जी सावधान रहिये. राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में जीत के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें- 

Rahul Gandhi Defamation Case Reside: ‘मोदी’ सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा पर SC की रोक, कांग्रेस बोली- सत्यमेव जयते

RELATED ARTICLES

Most Popular