ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अग्निवीरों के परिजनों को सरकार से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रविवार (22 अक्टूबर) को सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने कहा कि ऐसे मामले में अग्निवीर के करीबी परिजन को नॉन कंट्रीब्यूटरी (गैर-अंशदायी) बीमा के रूप में 48 लाख रुपये, अनुग्रह राशि के रूप में 44 लाख रुपये दिए जाएंगे. सेवा निधि का 30 प्रतिशत भी दिया जाएगा, जिसमें अग्नीवीर की ओर से और सरकार की तरफ से भी उतना ही योगदान दिया जाता है. इसमें ब्याज भी शामिल है.