spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKins Of Agniveers Losing Lives In Line Of Duty To Receive Over...

Kins Of Agniveers Losing Lives In Line Of Duty To Receive Over Rs 1 Crore From Govt Says Sources


ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अग्निवीरों के परिजनों को सरकार से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने रविवार (22 अक्टूबर) को सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने कहा कि ऐसे मामले में अग्निवीर के करीबी परिजन को नॉन कंट्रीब्यूटरी (गैर-अंशदायी) बीमा के रूप में 48 लाख रुपये, अनुग्रह राशि के रूप में 44 लाख रुपये दिए जाएंगे. सेवा निधि का 30 प्रतिशत भी दिया जाएगा, जिसमें अग्नीवीर की ओर से और सरकार की तरफ से भी उतना ही योगदान दिया जाता है. इसमें ब्याज भी शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular