spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKerala Oldest Learner Karthyayani Amma Passes Away At Age 101

Kerala Oldest Learner Karthyayani Amma Passes Away At Age 101


Karthyayani Amma Passes Away: 96 साल की उम्र में पढ़ाई करने वाली कात्यायनी अम्मा का मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को निधन हो गया. उनको केंद्र सरकार ने नारी शक्ति पुरुस्कार से सम्मानित किया था. वह 101 साल की थीं. केरल के अलाप्पुझा में चेप्पड के पास मुत्तम की मूल निवासी कात्यायनी अम्मा का नाम मीडिया की सुर्खियों में तब आया जब 2018 में केरल सरकार की साक्षरता मिशन प्रोग्राम में वह सबसे अधिक उम्र की शिक्षार्थी बन गईं. 

उन्होंने इस साक्षरता मिशन के लिए खुद वॉलंटियर किया था. यहां पर उन्होंने पढ़ाई करते हुए टेस्ट में दो विषयों में पूरे नंबर और लिखने में 40 में से 38 नंबर लाकर शानदार परीक्षा पास की. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर राज्य के सीएम पीनराई विजयन ने उनको सम्मानित किया.

शिक्षा मंत्री ने भी किया था सम्मानित
उनके इस प्रदर्शन से खुश होकर तत्कालीन शिक्षा मंत्री सी. रवीन्द्रनाथ ने उनसे मुलाकात की और उनको एक लैपटॉप गिफ्ट किया. बाद में उन्होंने केएसएलएमए की चौथी कक्षा की परीक्षा पास की. कात्यायनी अम्मा अपने पूरे जीवन में स्कूल नहीं गईं थी. वह घरेलू सहायिका और सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थीं. 

बेटी से मिली पढ़ाई करने की प्रेरणा
कात्यायनी अम्मा से जब पूछा गया कि उनको पढ़ाई करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अम्मिनी अम्मार ने 10वीं क्लास तक पढ़ाई की थी. वह अपनी बेटी से प्रभावित हुईं और उन्होंने ठाना कि वह भी आगे पढ़ाई करेंगी. कात्यायनी अम्मा को बाद में कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग गुडविल एंबेसडर के रूप में चुना गया. मार्च 2020 में, उनको अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से पुरुस्कृत किया था.

इस साल गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर केरल की झांकी में उनकी मूर्ति का इस्तेमाल किया गया था. इसके उनकी तस्वीर के जरिए केरल देश भर की महिलाओं को साक्षरता और सशक्तिकरण की बात कर रहा था.

ये भी पढ़ें: President Murmu Jammu Go to: राष्ट्रपति मुर्मू का जम्मू-कश्मीर दौरा आज, स्काईवॉक और 1500 लॉकर्स का करेंगी उद्घाटन

RELATED ARTICLES

Most Popular