spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKerala Nipah Virus Updates Schools Colleges Educational Institutes Closed In Kozhikode

Kerala Nipah Virus Updates Schools Colleges Educational Institutes Closed In Kozhikode


Nipah Virus Information: केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद से ही डर का माहौल है. निपाह वायरस को देखते हुए कोझिकोड में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को अगले रविवार यानी 24 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसमें स्कूल, प्रोफेशनल कॉलेज और ट्यूशन सेंटर्स शामिल हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि पूरे हफ्ते सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में ऑनलाइन क्लास करवाई जा सकती है. 

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को कहा कि वर्तमान में निपाह वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट 1080 हो गई है. इसमें से 130 लोग ऐसे हैं, जिन्हें शुक्रवार को ही लिस्ट में शामिल किया गया है. सभी 1080 लोगों में से 327 लोग हेल्थ वर्कर्स हैं. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि अन्य जिलों में कुल 29 लोग निपाह संक्रमित लोगों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं. इनमें 22 मलप्पुरम से, एक वायनाड से और तीन-तीन कन्नूर और त्रिशूर से हैं. 

केरल में अब तक निपाह के 6 केस

हाई-रिस्क कैटेगरी में 175 लोग सामान्य नागरिक हैं, जबकि 122 हेल्थकेयर वर्कर्स हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया है कि कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों की संख्या बढ़ सकती है. उनका कहना है कि 30 अगस्त को जान गंवाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से राज्य में निपाह के केस बढ़ गए हैं. अभी तक राज्य में निपाह वायरस के छह केस रिकॉर्ड किए गए हैं. केरल में सामने आए इस वायरस की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 30 अगस्त को जान गंवाने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार में कम से कम 17 लोग शामिल हुए. इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. निपाह वायरस से संक्रमित चार लोग ऐसे हैं, जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

निपाह मामलों का इलाज कर रहे सभी अस्पतालों को मेडिकल बोर्ड बनाने की सलाह दी गई है. इस बोर्ड की बैठक दिन में दो बार की जाएगी. इसके बाद बनी रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग को सौंपने को कहा गया है. जिला कलेक्टर ने राज्य के ‘संक्रामक रोग नियंत्रण प्रोटोकॉल’ के आधार पर इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: केरल पर मंडरा रहा निपाह वायरस का खतरा, एक और केस मिला 

RELATED ARTICLES

Most Popular