Kerala CM Daughter Case: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarai Vijayan) की बेटी वीणा विजयन के खिलाफ एक कंपनी से रिश्वत लेने के आरोपों पर राज्य में सियासत तेज हो गई है. केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने गुरुवार (10 अगस्त) को सीएम पिनराई विजयन की बेटी के खिलाफ कथित भ्रष्टाटार को लेकर सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) पर निशाना साधा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, के सुरेंद्रन ने गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ़ सीपीएम और कांग्रेस के बीच एक गुप्त समझौता हुआ है कि विधानसभा सत्र को सीएम की बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण समाप्त किया जाए. उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में क्यों नहीं उठा रही है? इसलिए हम इसके खिलाफ एक मजबूत लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं.
लुटेरों से पैसा लेते हैं दोनों दल- सुरेंद्रन
बीजेपी की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ और विपक्षी दल मासिक आधार पर ‘लुटेरों’ से धन लेते हैं. पार्टी के विधानसभा मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि न केवल मुख्यमंत्री की बेटी, बल्कि विपक्षी नेताओं को भी खनन कंपनी से ‘‘मासिक भुगतान’’ मिलता है.
केंद्रीय मंत्री ने भी बोला था हमला
गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने भी इसी मामले पर सीएम विजयन और राज्य में विपक्षी कांग्रेस को निशाने पर लिया था. मुरलीधरन ने कहा था कि कांग्रेस ने इस मामले को विधानसभा में नहीं उठाने का फैसला किया है, जो कांग्रेस और सीपीएम के बीच छिपे समझौते को दिखाता है. उन्होंने दोनों दलों पर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया.
मुरलीधरन ने कहा कि “सीएम (केरल) की बेटी के खिलाफ एक कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप सामने आए 24 घंटे से अधिक समय हो गया है, उधर केरल विधानसभा का सत्र चल रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठाने का फैसला किया है. केरल में कांग्रेस और सीपीएम को एक-दूसरे के खिलाफ लड़कर केरल के नागरिकों को बेवकूफ बनाना बंद करना चाहिए. ये लोगों के सामने बोलते हैं कि हम सरकार के खिलाफ हैं और कम्युनिस्ट सरकार को एक्सपोज करेंगे, लेकिन ये सब एक साथ हैं.”
क्या है मामला?
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी वीणा अपनी आईटी कंपनी और एक खनन कंपनी के साथ वित्तीय लेनदेन को लेकर सवालों के घेरे में हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कथित तौर पर ऐसे सबूत हैं कि इस कंपनी का सत्ताधारी सीपीएम के साथ ही विपक्षी यूडीएफ के शीर्ष नेताओं के साथ लेनदेन था.
यह मुद्दा तब सामने आया जब हाल में एक मलयालम दैनिक समाचार पत्र की खबर में कहा गया था कि ‘कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड’ (सीएमआरएल) ने 2017 और 2020 के बीच तीन साल की अवधि के दौरान मुख्यमंत्री की बेटी को कुल 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया. खबर में आयकर विभाग की जांच के हवाले से लिखा गया कि उनकी फर्म ने कंपनी को कोई सेवा नहीं दी थी. एक ‘‘प्रमुख व्यक्ति’’ के साथ उनके संबंधों के कारण मासिक आधार पर राशि का भुगतान किया गया था.
यह भी पढ़ें
‘सीएम विजयन की बेटी के मामले को जानबूझकर विधानसभा में नहीं उठा रही कांग्रेस’- केंद्रीय मंत्री ने लगाया मिलीभगत का आरोप

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.