spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKerala Blast Kochi Convention Center IED Device Used To Blast In Kochi...

Kerala Blast Kochi Convention Center IED Device Used To Blast In Kochi Convention Centre Know What Is IED And Why It Is Favourite Of Terrorists


Kochi Blast: केरल के कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में यहोवा साक्षियों (Jehova’s Witnesses) की प्रार्थना सभा में सिलसिलेवार ब्लास्ट के बाद शुरुआती जांच में घटना स्थल से बैटरी, वायर और ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल किए गए अन्य इंस्ट्रूमेंट बरामद किए जा चुके है. दावा किया जा रहा है कि इस सिलसिलेवार धमाकों में आईईडी  (Improvised explosive system) की तर्ज पर बमों को टिफिन में रखकर ब्लास्ट किया गया है.

आखिर यह IED ब्लास्ट है क्या? खास बात यह है कि जम्मू कश्मीर से लेकर भारत के अन्य प्रांतों में हुए पहले भी आतंकी वारदातों में इसी पैटर्न पर धमाके किए गए थे. आखिरकार यह सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम देने वालों के लिए क्यों खास है? चलिए हम आपको बताते हैं. 

केरल ब्लास्ट में इनसेंनडायरी डिवाइस का इस्तेमाल

यहोवा साक्षियों की प्रार्थना सभा में हुए इस ब्लास्ट की शुरुआती जांच के मुताबिक सिलसिलेवार धमाके को अंजाम देने के लिए इनसेंनडायरी (incendiary) डिवाइस  का इस्तेमाल हुआ है. यह आईईडी की तरह ही होता है. इससे एक छोटा धमाका होता है, जिससे आग लग जाती है.

बमों में होता है घातक और आग लगाने वालों केमिकल का इस्तेमाल

आईईडी भी एक तरह का ऐसा बम है जिसमें आग लगाने वाले घातक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि भीड़ में ब्लास्ट के बाद इसकी चपेट में आने वाले लोगों के अलावा आग से बड़े पैमाने पर नुकसान को अंजाम दिया जा सके.  पहले इसका इस्तेमाल आतंकी वारदातों को अंजाम देने वालों के लिए अधिक पसंदीदा है. क्योंकि  इससे अधिक घातक जन हानि होती है. इस बम को ट्रिगर करने के लिए बम प्लांट करने वालों को मौके पर रहने की ज़रूरत नहीं पड़ती, बल्कि दूर से रिमोट कंट्रोल  के जरिये ब्लास्ट किया जा सकता है.

ट्रिप वायर तकनीक से होता है ब्लास्ट

इसके अलावा ट्रिप वायर तकनीक (बैटरी के साथ फिट करके वायर में शॉर्ट सर्किट करा कर इससे निकलने वाली चिनगारी से ब्लास्ट) का भी धमाके करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. केरल ब्लास्ट के मामले में इसी तरह की तकनीक का अंदेशा है. इंफ्रारेड या मैग्नेटिक ट्रिगर्स, प्रेशर-सेंसिटिव बार्स भी IED ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होते हैं. इसके लिए भारत में आतंकियों और नक्सलियों ने इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया है, क्योंकि इसमें बम को फिट कर देने के बाद मौके पर पकड़े जाने का अंदेशा नहीं रहता.

कब-कब हुआ इस्तेमाल 

मुंबई में हुए हमलों ये भी आईईडी का इस्तेमाल हुआ था जिसमें 19 लोगों की जान गई थी और 130 लोग घायल हुए थे. 21 फरवरी 2013 को हैदराबाद में हुए हमले में भी आईईडी के जरिये विस्फोट किया गया था. 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुई घातक आतंकी घटना में भी आईईडी का इस्तेमाल हुआ था. उसके पहले 2016 में पठानकोट हमले में भी इसी तकनीक से आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया था.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular