Kerala Blast Arrested Accused: रविवार (29 नवम्बर) को केरल के कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में यहोवा साक्षियों की प्रार्थना सभा में बम ब्लास्ट के आरोपी डोमिनिक मार्टिन से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने स्वेच्छा से पुलिस के सामने समर्पण किया और बम बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए गए पेट्रोल, बैट्री, वायर समेत अन्य सामानों की खरीद से संबंधित बिल भी उसने पुलिस के पास जमा किए हैं
अब जबकि पुलिस की स्पेशल टीम घटना की जांच में जुटी है तो उसके अपराध के तरीकों का अध्ययन करने के बाद पुलिस ने उसे “काफी इंटेलिजेंट” शख्शियत करार दिया है. पुलिस ने सोमवार को औपचारिक रूप से मार्टिन की गिरफ्तारी दर्ज की थी. उसके बाद मंगलवार (31 अक्टूबर) को विशेष जांच दल महत्वपूर्ण सबूतों की तलाश में मार्टिन को यहां अलुवा के पास अथानी स्थित उसके आवास पर ले गया, जहां बम को असेंबल किया गया था.
मार्टिन ने बताया कैसे बनाया बम
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मार्टिन ने जांच अधिकारियों को सिलसिलेवार तरीके से बताया है कि उसने कैसे पेट्रोल, बैट्री, वायर, पटाखों के लिए इस्तेमाल होने वाले विस्फोटकों की मदद से लो इंटेंसिटी का बम बनाया और प्रार्थना सभा में थोड़ी दूरी पर रहकर ब्लास्ट किया जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं. वारदात को अंजाम देने के उसके तरीक़े को देखने के बाद पुलिस ने कहा है कि वह काफी तेज तर्रार है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब मार्टिन ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, तो उसने खरीदी गई सामग्रियों के बिल पेश किए, जिससे उसके खिलाफ मामला और मजबूत हो गया. इसके अलावा दुबई में अपनी शानदार जॉब को छोड़कर वह भारत लौटा था और इसके बाद ऐसी वारदात को अंजाम दिया है. बम ब्लास्ट करने के बाद वह खुद ही पुलिस के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. किस तरह से बम बनाया, कैसे ब्लास्ट किया, वह भी बता रहा है. इसलिए उसके मंसूबों को समझना जांच एजेंसियों के लिए प्राथमिकता बन गई है.
दो महीने पहले ही दुबई से आया रिटर्न
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल ब्लास्ट का आरोपी दो महीने पहले ही दुबई से केरल आया था. उसकी बेटी को डेंगू हो गया था, जिसके बाद उसे कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. यही वजह थी कि मार्टिन दुबई से घर आ गया. उसने पड़ोसियों को बताया था कि अब दुबई जाने का उसका कोई इरादा नहीं है. आपको बता दें कि कन्वेंशन सेंटर में हुए ब्लास्ट में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50- से अधिक लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ें :Kerala Blast: इंटरनेट से सीखा, पेट्रोल से बनाया बम, फिर मोबाइल से धमाका, जानिए केरल ब्लास्ट को आरोपी ने कैसे दिया अंजाम