Kashmiri Muslim Boy: जम्मू-कश्मीर में इस बार जमकर दीवाली मनाई गई. श्रीनगर के लाल चौक पर कश्मीरी पंडितों ने मूर्तियां रखीं और जमकर आतिशबाजी की. हालांकि, ये माहौल एक कश्मीरी बच्चे को पसंद नहीं आया. उसने एक वीडियो बनाकर इस पर नाराजगी जताई, जो वायरल हो गया. अब इस बच्चे ने वीडियो बनाने को लेकर माफी मांगी है.
दीवाली पर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर हिंदू भगवानों की मूर्तियां और आतिशबाजी देख भड़कने वाले छोटे बच्चे ने माफी मांगी है. इस कश्मीरी बच्चे ने माफी मांगते हुए बताया है कि उसने ये वीडियो क्यों बनाया. उसने कहा कि एक हिंदू बच्चे ने उसको ये वीडियो बनाने को कहा था.
‘तहेदिल से मांगता हूं माफी’
कश्मीरी बच्चा माफी मांगते हुए कहता है कि मुझे नहीं पता था, इस वीडियो से हमारे हिंदू भाई नाराज हो जाएंगे. अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं. छोटे बच्चे ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता था, ये मैं क्या बना रहा हूं. अगर किसी को बुरा लगा है तो मैं कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं से माफी मांगता हूं.
The kid seems to have understood that this is new Bharat. Do you accept his apology ?? pic.twitter.com/AtzgjQZtE3 https://t.co/YJO4mOZOOl
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 3, 2024
‘बहुत पहले का है वीडियो’
उस बच्चे ने सफाई देते हुए ये भी कहा कि मैंने ये वीडियो दीवाली पर नहीं बनाया था, बल्कि ये बहुत पहले का है. इस बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद से ही ये मामला सुर्खियों में आ गया था. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे बच्चे की नासमझी बताया. वहीं एक यूजर ने कहा कि बच्चा को बुरा लगेगा क्योंकि वो ऐसा पहली बार देखा रहा होगा.
This Kid from Kashmir is sad because hindus celebrated Diwali in Lal Chowk and his mood is off by seeing so many hindus and Hindu idols.
From 1990 to 2024, years have changed but thier hate for hindus remains same pic.twitter.com/bI4ZVl3fzE
— ThtKashmiriGuy (@ThtKashmiriGuy) November 2, 2024
क्या है पूरा मामला?
वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया है कि ये कश्मीरी बच्चा कह रहा है कि वो घर पर बोर हो रहा था, इसलिए बाहर घूमने निकला. इस दौरान उसने लाल चौक पर दीवाली मनाते हुए लोगों को देखा तो वो और बोर हो गया. वीडियो में ये बच्चा गुस्सा होता दिख रहा है. उसने कहा कि कश्मीर में ये बहुत हो रहा है. ये बंद होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
‘कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो ऐसी मांग मस्जिदों में करे’, जानें किस मामले को लेकर भड़क गई BJP
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.