The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiaKarnataka Politics BJP Leader Murugesh Nirani Claims 50 Congress MLA Will Join...

Karnataka Politics BJP Leader Murugesh Nirani Claims 50 Congress MLA Will Join BJP While Congress Leader MB Patil Respond On It


Murugesh Nirani Declare: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व विधायक मुरुगेश निरानी के एक दावे ने कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर खलबली मचा दी है. उन्होंने शनिवार (04 नवंबर) को विजयपुरा में कहा कि कम से कम 50 कांग्रेस विधायक बहुत जल्द बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. बीजेपी नेता के इस बयान पर उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने भी पलटवार किया है.

निरानी ने कहा, “सत्ताधारी कांग्रेस में 4 खेमे हैं जिसमें से हर एक डिप्टी सीएम की मांग कर रहा है. प्रशासन की ओर से एकजुट होने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है. विकास करने के लिए पैसा नहीं है और कुछ महीनों में ये सरकार गिर जाएगी. ये बात कांग्रेस के सभी विधायक जानते हैं और इसीलिए वो बीजेपी में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.”

कांग्रेस ने भी किया पलटवार

मुरुगेश निरानी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने कहा, “अगर बीजेपी ने कांग्रेस के एक भी विधायक को तोड़ने की कोशिश की तो कांग्रेस भी बीजेपी के कम से कम 25 विधायक तोड़ लेगी.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास पहले से 136 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत है. अगर बीजेपी हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश करती है तो हम भी बीजेपी के 25 विधायक अपनी पार्टी में शामिल करेंगे. ऐसे में हमारी संख्या 150 या 160 तक पहुंच जाएगी.”

जारकीहोली ने भी किया था इसी तरह का दावा

इससे पहले बीजेपी नेता रमेश जारकीहोली ने भी मुरुगेश निरानी की तरह का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि सिद्धारमैया सरकार को किसी बाहरी नहीं बल्कि पार्टी के अंदर से ही खतरा है. उन्होंने दावा किया था, “कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के साथ वैसा ही होगा जैसा महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के साथ हुआ था. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एंड कंपनी सरकार गिराने के लिए जिम्मेदार होगी.”

ये भी पढ़ें: Karnataka CM Submit: प्रियांक खरगे बनेंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री? कहा- पार्टी आलाकमान कहे तो रेडी

RELATED ARTICLES

Most Popular