spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKarnataka Congress did Nothing For Farmers said MLA Bharamagouda Kage  | अपनी...

Karnataka Congress did Nothing For Farmers said MLA Bharamagouda Kage  | अपनी ही सरकार के खिलाफ भड़के इस राज्य के कांग्रेस विधायक, बोले


Raju Kage Attacks Karnataka Gov: कांग्रेस पार्टी के विधायक भरमगौड़ा कागे उर्फ ​​राजू कागे ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को राज्य में सत्तारूढ़ अपनी ही पार्टी की सरकार पर किसानों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि वह पिछले एक साल से किसानों के लिए आवाजे उठा रहे हैं. वह बोले कि सरकार को किसानों के अस्तित्व को बचाने में मदद करनी चाहिए. इतनी ही नहीं विधायक भरमगौड़ा कागे ने तो अपने पद से इस्तीफा तक देने की बात कह दी.

विधायक भरमगौड़ा कागे ने कहा कि वह पिछले एक साल से इस बात को उजागर कर रहे हैं. राज्य में किसानों का अस्तित्व बचाने के लिए कोई योजना शुरू नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कृषि संबंधी मुद्दों को लेकर बेंगलुरु स्थित ‘विधान सौध’ (राज्य विधानमंडल और सचिवालय) में अपनी जान देने की धमकी दी.

‘किसानों का अस्तित्व बचाने में मदद करे सरकार’

कागे ने बीते दिन गुरुवार (10 अक्टूबर) को बेलगावी जिले में अपने कागवाड निर्वाचन क्षेत्र के तवाशी गांव में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘किसानों के लिए कोई योजना नहीं लाई जा रही है. आपको यह समझना चाहिए. क्या मुझे आपसे झूठ बोलना चाहिए और नाटक करना चाहिए? अगर चावल और अन्य फसलें नहीं उगाई जाएंगी तो देश क्या खाएगा? क्या हमें करेंसी नोट खाने चाहिए? पहले किसानों की अस्तित्व बचाने में मदद करें.’’  

इस्तीफा देने तक की बात कह गए कागे

कागे ने कहा कि वह बेकार नहीं बैठे हैं, वह लोगों के मुद्दों को सरकारी स्तर पर उठाते रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई जवाब नहीं दे रहा है. उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से इसे उजागर करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘क्या मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए? सरकार कुछ क्यों नहीं कर पा रही है? हमें सत्ता में क्यों रहना चाहिए? सत्ताधारी दल का विधायक होने के नाते अगर मैं अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहा हूं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम इस व्यवस्था में कैसे रह रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें- PM मोदी संग मुलाकात के बाद ट्रूडो ने फिर छेड़ा ‘कनाडाई’ राग! भारत ने दिया दो टूक जवाब

RELATED ARTICLES

Most Popular