spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaKarnataka CM Siddaramaiah Slams BJP JDS Alliance For Lok Sabha Elections 2024

Karnataka CM Siddaramaiah Slams BJP JDS Alliance For Lok Sabha Elections 2024


Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी-जेडीएस गठबंधन पर सवाल उठाया. उन्होंने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन को अपवित्र करार दिया.

उन्होंने कहा, ”पार्टी के नाम में धर्मनिरपेक्ष शब्द होने के बावजूद जेडीएस ने सांप्रदायिक ताकतों से हाथ मिला लिया. अब तक दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे को गाली देती थी और अब दोनों साथ आ गए हैं.”

‘पार्टी बचाने के लिए विचारधारा का त्याग’

सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “जेडीएस ने दावा किया है कि उन्होंने पार्टी को बचाने के लिए विचारधारा का त्याग कर दिया.” पिछले महीने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एचडी कुमारस्वामी की बैठक हुई थी, जिसमें जेडीएस ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया था.

ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में पथराव पर उन्होंने कहा, “उपद्रवियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अपराधी किसी भी पार्टी या धर्म से जुड़े हों उनके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाए.” बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की समिति ने शिवमोग्गा के हिंसा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था.

सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी पर निशाना साधा

बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव को दौरान किये गए वादे पर ब्रेक लगा दिया है. इसका जवाब देते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “यह बीजेपी ने राज्य की आर्थिक स्थिति को नष्ट कर दिया. क्या हमने (कांग्रेस सरकार) अपने कार्यकाल में इतना कर्ज लिया था? राज्य की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के बाद वे अब इस पर बात कर रहे हैं, क्योंकि वे अब विपक्ष में हैं.”

सीएम सिद्धारमैया ने आगे कहा, “विकास कार्यों के लिए विधायकों को नियमित अनुदान दिया जा रहा है और नई परियोजनाओं के लिए फिलहाल अतिरिक्ति धन आवंटित नहीं किया जा रहा है. नियमित कार्यक्रमों और पांच गारंटी योजनाओं के लिए भी धन की कोई कमी नहीं है.”

(इनपुट भाषा से भी)

ये भी पढें: ‘खता क्या की हमने, पता ही नहीं…’, सीएम अशोक गहलोत ने दौरे पर उठाए सवाल तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूं दिया जवाब

RELATED ARTICLES

Most Popular