BJP and JDS Alliance in Karnataka: जनता दल (सेक्युलर) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की औपचारिक घोषणा कर दी. इसके बाद सत्ताधारी कांग्रेस ने जेडीएस और बीजेपी के इस गठबंधन पर हमला किया. कर्नाटक के आवास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा है कि भाजपा-जेडीएस गठबंधन ने साबित कर दिया है कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.
शुक्रवार को यहां विधान सौध में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य के लोग इस गठबंधन को लेकर स्पष्ट हैं कि इसकी कोई विचारधारा नहीं है. भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के बीच गठबंधन आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए बड़े पैमाने पर फायदेमंद होगा.”
बीजेपी की बी टीम है जेडीएस
उन्होंने आगे कहा, ”बीजेपी-जेडीएस गठबंधन ने साबित कर दिया है कि जेडीएस बीजेपी की बी-टीम है. उन्होंने आगे कहा कि जेडी (एस) से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटा दिया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी ने अब भाजपा से हाथ मिला लिया है, जिस पर कांग्रेस नेता ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाया था.
कांग्रेस अकेले लड़ती तो 10 सीटें जीतती
उन्होंने कहा, “2019 के लोकसभा चुनावों में जेडीएस ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन किया था. अगर कांग्रेस स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ती, तो कम से कम 10 सीटें जीतती, लेकिन जेडीएस से गठबंधन करके कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट जीत सकी. आगामी संसदीय चुनावों में भाजपा की यही स्थिति होगी और उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.”
बीजेपी ने किया था 28 में से 25 सीट पर कब्जा
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यही नहीं, भाजपा की ओर से समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी. अब पार्टी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जेडीएस के साथ गठबंधन किया है. जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद एनडीए गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें
Worldwide Legal professionals Convention 2023: ‘कानून की भाषा ऐसी हो कि देशवासियों को अपना लगे’, लॉयर्स कांफ्रेंस में बोले पीएम मोदी