Kapil Sibal On PM Modi: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार (25 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी अपने किसी अच्छे काम को नहीं गिनाती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कपिल सिब्बल ने बीजेपी से पूछा, ”राजनीतिक फायदे के लिए आप कितनी बार भगवान राम का इस्तेमाल करेंगे? आप भगवान राम के गुणों को क्यों नहीं अपनाते. उनकी वीरता, शौर्य, निष्ठा, करुणा, प्रेम, आज्ञाकारिता और साहस कुछ भी आपके शासन में दिखाई नहीं देता.”
पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया
To the BJP
How many instances will you employ Lord Ram for political acquire ?
Why don’t you embrace the virtues of Lord Ram :
His : valor, chivalry, loyalty, compassion, love, obedience, braveness, and equipoise
Your governance doesn’t show any of those virtues !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 25, 2023
पिछले साल कांग्रेस से हुए अलग
उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए चुने गए. इसके अलावा उन्होंने एक गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ का भी गठन किया है. जिसका उद्देश्य अन्याय के खिलाफ लड़ना है.
हालांकि, उन्हें हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक में देखा गया थे. इस दौरान राज्यसभा सांसद को बैठक में देखकर कांग्रेस के नेता नाराज हो गए थे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से इसकी शिकायत की. हालांकि, राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.