Champai Soren:इस साल के अंत तक झारखंड विधानसभा के चुनाव होंने वाले हैं. इससे पहले सभी दल अपनी तरफ से चुनावी बिसात बिछा रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में ये चर्चा है कि जेएमएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि JMM पर हेमंत सोरेन से ज्यादा हक चंपई सोरेन का है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया बड़ा बयान
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘झारखंड राज्य के आंदोलन में वो एक बड़े नेता थे. JMM में हेमंत सोरेन से ज्यादा अधिकार उनका है. वो इस लड़ाई में शिबू सोरेन के साथ थे. उनके जैसे नेता को हमें नीचे नहीं करना चाहिए. राजनीती में कोई भी नेता छोटा या बड़ा नहीं है। वो अपने फैसले लेने में समर्थ हैं.