spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaJDS Kerala State Unit Rejects Decision To Join Nda Says Will Stand...

JDS Kerala State Unit Rejects Decision To Join Nda Says Will Stand Firm With Left Entrance 


JDS-BJP Alliance: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections-2024) से पहले जनता दल सेक्युलर (JDS) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का ऐलान किया था, लेकिन जेडीएस में इसको लेकर कुछ फूट नजर आ रही है. राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के खिलाफ जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) की केरल इकाई ने एनडीए में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही शीर्ष नेतृत्व के फैसले को खारिज करते हुए वाम मोर्चे (Left Entrance) के साथ रहने की घोषणा की है. 
 
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेडीएस की केरल राज्य समिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मैथ्यू टी थॉमस (Mathew T Thomas) ने कहा कि आलाकमान ने किसी भी पार्टी मंच पर चर्चा के बिना इस तरह की घोषणा की है. पार्टी का सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के साथ 4 दशक पुराना जुड़ाव है और यह जारी रहेगा. 

बताते चलें कि एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस ने सितंबर में एनडीए का हिस्सा बनने की घोषणा की थी. देवेगौड़ा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के साथ गठबंधन करने का निर्णय लिया था, लेकिन इस फैसले को लेकर केरल राज्य इकाई ने असहम​ति जताई है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा को खारिज कर दिया है.

शीर्ष नेतृत्व के फैसले के पक्ष में नहीं है केरल इकाई  
पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख थॉमस ने कहा राष्ट्रीय नेतृत्व ने किसी भी पार्टी मंच पर चर्चा किए बिना इस फैसले की घोषणा की जोकि उनको स्वीकार नहीं है. बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की घोषणा संगठनात्मक नीति के खिलाफ थी. हमारी केरल इकाई इसके पक्ष में नहीं है. 

दूसरे राज्यों के घटक दलों से भी ली जाएगी सलाह
उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए यह भी कहा कि इस मामले को लेकर दूसरे राज्यों के घटक दलों से भी सलाह ली जाएगी. अभी विलय के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इस बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा.  

यह भी पढ़ेंBJP-JDS गठबंधन पर ‘अपनों’ ने ही खोला मोर्चा, फिर एचडी कुमारस्वामी ने क्यों कहा- सबने किया फैसले का समर्थन 



RELATED ARTICLES

Most Popular