The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeEntertainmentJaya Bachchan's anger on the media during Alia Bhatt and Ranveer Singh...

Jaya Bachchan’s anger on the media during Alia Bhatt and Ranveer Singh film screening, video viral



News oi-Priya Tomar |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 7:15 [IST]

Jaya
Bachchan:
बॉलीवुड
की
दिग्गज
अदाकारा
और
अमिताभ
बच्चन
की
पत्नी
जया
बच्चन
हमेशा
ही
मीडिया
वालों
के
साथ
गलत
तरीके
से
ही
बात
करती
हैं।
पैपराजी
के
ऊपर
कई
बार
जया
बच्चन
अपना
गुस्सा
निकाल
चुकी
हैं।
ऐसी
ही
एक
बार
फिर
हुआ,
जब
जया
बच्चन
आलिया
और
रणवीर
की
फिल्म
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी
की
स्क्रीनिंग
में
पहुंची
तो
उन्होंने
पैपराजी
को
जोर
से
लताड़
लगा
दी। ‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
की
स्क्रीनिंग
में
शानदार
अंदाज
में
पहुंचे
सितारें,
तस्वीरें
देख
फैंस
हुए
खुश
जया
बच्चन
पहुंची
फिल्म
स्क्रीनिंग
में-
अभिनेत्री
जया
बच्चन
राजनीति
के
साथ-साथ
अभिनय
की
दुनिया
में
भी
सक्रिय
हैं।
वह
इन
दिनों
अपनी
आने
वाली
फिल्म
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
को
लेकर
सुर्खियों
में
बनी
हुई
हैं।
वह
आलिया
भट्ट
और
रणवीर
सिंह
की
फिल्म
में
मुख्य
भूमिका
निभाती
नजर
आएंगी।
पैपराजी
पर
जया
बच्चन
का
गुस्सा-
जाहिर
है
कि,
जया
बच्चन
अपने
गुस्सैल
स्वभाव
के
लिए
जानी
जाती
हैं।
अक्सर
वह
पैपराजी
और
खुद
अपने
फैंस
की
क्लास
लगाती
नजर
आती
हैं।
आए
दिन
उनके
इस
तरह
के
वीडियो
वायरल
होते
हैं।
एक
बार
फिर
उन्होंने
गुस्से
में
पैपराजी
की
क्लास
लगा
दी।
दरअसल,
‘रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी’
के
प्रीमियर
पर
जया
बच्चन
अपना
आपा
खो
बैठीं।
वह
अपने
बच्चों
अभिषेक
बच्चन
और
श्वेता
बच्चन
के
साथ
फिल्म
के
प्रीमियर
में
शामिल
होने
पहुंचीं।
फिल्म
की
स्क्रीनिंग
के
समय
जया
बच्चन
अपनी
बेटी
श्वेता
और
बेटे
अभिषेक
बच्चन
का
कार
से
निकलकर
इंतजार
कर
रही
थीं।
इसी
दौरान
वह
मौजूद
पैपराजी
जोर-जोर
से
जया
बच्चन
का
नाम
लेकर
उन्हें
पुकारने
लगे
और
अभिनेत्री
को
पोज
देने
के
लिए
कहा।
अपना
नाम
सुनते
ही
जया
गुस्से
से
लाल
हो
गईं
और
चिल्लाते
हुए
कहा
कि
मैं
बहरी
नहीं
हूं,
आराम
से
बात
करो,
चिल्लाओ
मत।
इसके
बाद
श्वेता
और
अभिषेक
वहां
आए
और
अभिनेत्री
अपने
बच्चों
के
साथ
वहां
से
आगे
बढ़
गईं।
आलिया
और
रणवीर
की
फिल्म-
आलिया
भट्ट
और
रणवीर
की
फिल्म
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी
की
बात
करें
तो
यह
फिल्म
इसी
हफ्ते
28
जुलाई
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
हो
रही
है।
इस
फिल्म
में
आलिया
भट्ट
और
रणवीर
सिंह
के
अलावा
जया
बच्चन,
धर्मेंद्र
और
शबाना
आजमी
भी
नजर
आने
वाले
हैं।
गुस्सैल
एक्सप्रेशन
पर
ट्रोल
हो
रही
हैं
जया
बच्चन,
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी
से
तस्वीरें
वायरल!
जया
बच्चन
ने
बहू
ऐश्वर्या
को
लेकर
कहीं
ऐसी-ऐसी
बातें,
नेटीज़न्स
ने
बताया
‘टिपिकल
सास’
Manipur
वीडियो
पर
Jaya
Bachchan
का
फूटा
गुस्सा,
बोलीं-
‘पूरा
वीडियो
नहीं
देख
पाई
शर्म

गई’
जब
जया
के
उन
तीन
शब्दों
को
सुन
कर
बिग
बी
का
खौल
गया
था
गुस्सा,
भरी
महफ़िल
में
पत्नी
को…
अभिषेक
बच्चन
की
राजनीति
में
एंट्री!
मां
जया
बच्चन
के
बाद
सपा
के
टिकट
पर
इस
सीट
से
चुनाव
लड़ने
की
सुगबुगाहट
Jaya
Bachchan
की
3
क्लासिक
फिल्मों
के
रीमेक
की
घोषणा,
लेकिन
फैंस
हो
गए
नाराज,
कहा-
“क्यों
बर्बाद
करना
है..”
जब
ऐश्वर्या-अभिषेक
के
रिश्ते
में
आने
लगी
थी
दरार,
एक्टर
ने
कहा-
‘मैं
तलाक
ले
रहा
हूं’
जया
बच्चन
को
था
धर्मेंद्र
पर
क्रश,
एक्टर
ने
किया
खुलासा
और
कहा
वो
सोफे
के
पीछे…
Rocky
Aur
Rani
Kii
Prem
Kahaani:
करण
जौहर
का
‘रोमांटिक’
फैमिली
ड्रामा,
फैंस
कर
रहे
हैं
शाहरुख
खान
को
मिस
लस्ट
स्टोरीज
की
ये
बोल्ड
हसीना
है
जया
बच्चन
की
बहू,
शादी
में
ऐश्वर्या
राय
ने
भी
की
थी
खूब
मस्ती
रानी
मुखर्जी
और
अमिताभ
बच्चन
का
हुआ
था
लिप
लॉक
किसिंग
सीन,
जया
बच्चन
हुईं
खफा
और
फिर…
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी
टीजर
रिव्यू:
रणवीर-
आलिया
की
केमिस्ट्री
से
लेकर
म्यूजिक
तक,
खास
बातें-
Exclusive
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
When Jaya Bachchan reached the screening of Alia and Ranveer’s film Rocky and Rani’s love story, she lashed out at the paparazzi…
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 7:15 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular