News oi-Salman Khan |
Published: Thursday, July 27, 2023, 10:37 [IST]
पठान
के
शाहरुख
खान
की
दीवानगी
का
आलम
पहले
से
दो
गुना
ज्यादा
हो
चुका
है
और
काफी
बेसब्री
से
उनकी
फिल्म
जवान
का
इंतजार
हो
रहा
है।
कुछ
दिनों
पहले
इस
फिल्म
के
प्रीव्यू
ने
सामने
आकर
धमाका
कर
दिया
था
और
एक
माहौल
अब
सेट
कर
दिया
गया
है।
लेकिन
इस
वक्त
जो
खबरें
सामने
आ
रही
है
वो
और
भी
ज्यादा
चौकाने
वाली
हैं
और
फिल्म
की
रिलीज
से
पहले
एक
बड़ी
जानकारी
लीक
हो
गई
है।
इस
प्रीव्यू
के
बाद
से
फैंस
कयास
लगा
रहे
हैं
कि
फिल्म
में
शाहरुख
खान
का
डबल
रोल
हो
सकता
है। Gadar
2
Controversy-
पाकिस्तान
पर
सनी
देओल
के
इस
बयान
के
बाद
मचा
बवाल?
हो
रहे
हैं
ट्रोल!
अफवाह
तब
शुरू
हुई
जब
उन्होंने
छोटे
और
बड़े
शाहरुख
को
देखा।
हालांकि
इस
पूरे
मामले
में
मेकर्स
के
साथ
साथ
शाहरुख
खान
और
इस
फिल्म
की
करीबियों
ने
चुप्पी
साध
रखी
है।
हालांकि
अब
कुछ
रिपोर्ट्स
में
इस
बात
का
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
शाहरुख
के
पिता
और
पुत्र
की
जोड़ी
इस
फिल्म
होगी
और
इन
दोनों
के
नाम
का
खुलासा
भी
हो
गया
है।
क्या
होंगे
नाम?
खबरें
हैं
कि
शाहरुख
खान
जो
कि
पिता
के
रूम
में
नजर
आएंगे
उनका
नाम
इस
फिल्म
में
विक्रम
होने
वाला
है
जबकि
पुत्र
शाहरुख
खान
का
नाम
आजाद
होने
वाला
है।
हालांकि
इस
खबर
में
कितनी
सच्चाई
है
इसका
खुलासा
तो
फिल्म
के
रिलीज
होने
के
बाद
ही
लग
पाएगा।
फिलहाल
शाहरुख
खान
इस
फिल्म
को
लेकर
कुछ
नहीं
बोलने
वाले
हैं।
इस
खबर
को
लेकर
बॉक्स
ऑफिस
वर्ल्डवाइड
की
एक
रिपोर्ट
ने
किया
था
और
उनका
कहना
खा,
“हमें
पता
चला
है
कि
शाहरुख
खान
के
पिता
के
किरदार
का
नाम
विक्रम
है
जो
एक
जवान
(कमांडो)
होगा
और
एक
कमांडो
टीम
का
नेतृत्व
करेगा
जिसमें
4
प्रमुख
लोग
शामिल
होंगे।”
वर्कफ्रंट
पर
शाहरुख
खान
इस
वक्त
फिल्म
जवान
के
साथ
साथ
डंकी
को
लेकर
भी
खबरों
का
हिस्सा
है
और
आने
वाले
वक्त
में
वो
राजकुमार
हिरानी
के
साथ
भी
दमदार
काम
करते
दिखने
वाले
हैं।
Jawan:
1000
से
अधिक
गर्ल
डांसर्स
के
साथ
शाहरुख
खान
ने
शूट
किया
जवान
का
पहला
गाना,
बजट
जानकर
हैरान
रह
जाएंगे
Jawan
के
इस
ट्रैक
को
खुद
शाहरुख
खान
ने
किया
है
कोरियोग्राफ!
वायरल
हो
रहा
उनका
पहला
वीडियो!
Bollywood
Highlights:
शाहरुख
खान
की
‘जवान’
प्रीव्यू
थीम
आउट,
प्रभास
के
प्रोजेक्ट
के
का
नाम
कालचक्र
Shahrukh
Khan
ने
‘जवान’
के
गानों
पर
फैन्स
को
दिया
एक
बड़ा
हिंट,
कहा-
फराह
खान
और
वैभवी
कर
रहे
हैं
कड़ी
मेहनत
Jawan
में
शाहरुख
खान
के
सिर
पर
बने
टैटू
का
ये
है
राज,
फैंस
ने
फाइनली
कर
लिया
डिकोड,
जानिए
क्या
है
लिखा!
Jawan-
शाहरुख
खान
की
फिल्म
में
कियारा
आडवाणी
ने
भी
मारी
दमदार
एंट्री?
करेंगी
ये
बड़ा
काम!
Jawan
के
नए
पोस्टर
के
साथ
शाहरुख
खान
ने
दिया
सरप्राइज,
फैन
ने
कहा-
सेक्सी,
तो
सुपरस्टार
ने
दिया
जवाब
Jawan
ट्रेलर
और
Salman
Khan
को
लेकर
शाहरुख
खान
का
बड़ा
खुलासा,
रिएक्ट
करते
हुए
बोले..
Shahrukh
Khan
की
‘जवान’
प्रीव्यू
पर
सलमान
खान
का
शानदार
रिएक्शन,
बोले,
“पठान
जवान
बन
गया,
वाह..”
Shahrukh
Khan
की
‘जवान’
प्रीव्यू
ने
तोड़े
पुराने
सारे
रिकॉर्ड,
रिलीज
के
24
घंटों
में
ही
बनाई
टॉप
पर
जगह!
Jawan
में
विलेन
बनकर
छाने
वाले
हैं
रोमांस
किंग
शाहरुख
खान-
बाजीगर
समेत
7
फिल्मों
में
डराकर
दिखा
चुके
हैं
कमाल
तो
इस
वजह
से
जल्द
ही
सिर
के
बाल
मुंडवाकर
गंजी
हो
जाएंगी
राखी
सावंत?
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Jawan- Shahrukh Khan father- son duo name will be Vikram and Azad in the film. Read the details which is viral now.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 10:37 [IST]