Jana Sena Party And TDP Alliance: पवन कल्याण की जनसेना पार्टी और चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी (TDP) ने अगला चुनाव साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने गुरुवार को जेल में चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की.
चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के आरोप में सीआईडी ने 9 सितम्बर को नंदयाल से गिरफ्तार किया था. 10 सितंम्बर को उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद उन्हे राजामहेंद्रवरम सेंट्रल जेल में रखा गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुरुवार को पवन कल्याण चंद्रबाबू नायडू से मिलने राजामहेंद्रवरम सेंट्रल जेल पहुंचे थे. यहां उन्होंने बताया कि अगला चुनाव जनसेना पार्टी और टीडीपी साथ लड़ेंगे. इस दौरान उनके साथ चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और दूसरे टीडीपी नेता भी मौजूद थे. आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही होने हैं.
पवन कल्याण ने बताया अपना फैसला
जनसेना प्रमुख पवन कल्याण पहले टीडीपी के साथ चुनाव में गठबंधन को लेकर साफ नहीं थे, लेकिन नायडू की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कल्याण ने कहा, ”आंध्र प्रदेश अब वाईआरसीपी को और बर्दाश्त नहीं कर सकता है. मैंने फैसला ले लिया है.”
कल्याण ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि सिर्फ निंदा करके चुप नहीं हो जाऊंगा. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू से जेल में मुलाकात को आंध्र प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण क्षण बताया.
एनडीए के साथ हैं पवन कल्याण
दिलचस्प बात है कि पवन कल्याण एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. 18 जुलाई को नई दिल्ली में एनडीए दलों की बैठक में भी जनसेना शामिल हुई थी. वहीं, चंद्रबाबू नायडू एनडीए का हिस्सा होंगे या नहीं, इस बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है. बीते जून महीने में जब चंद्रबाबू नायडू ने जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की थी तो एक बार फिर चर्चा तेज हो गई थी कि नायडू जल्द ही एनडीए में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
क्या है 371 करोड़ की गड़बड़ी से जुड़ी कौशल विकास योजना, क्यों हुई पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी?