spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaJammu Kashmir Police Seize Property In Kulgam Village In Case Of Dy...

Jammu Kashmir Police Seize Property In Kulgam Village In Case Of Dy SP Aman Thakur Murder ANN


Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार (1 नवंबर) को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के तुरीगाम गांव में उस संपत्ति को जब्त कर लिया, जहां 2019 में डीएसपी अमन ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकवादी मारे गए, जहां अमन ठाकुर एक घायल सेना के कर्नल की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे. 

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरीगाम यारीपोरा गांव में संपत्ति जब्त कर ली थी और इसका स्वामित्व सनुल्लाह मीर नामक व्यक्ति के पास था और इसे सक्षम प्राधिकारी यूएलएपी अधिनियम के तहत कुर्क किया गया था. 

कश्मीर के ड‍िव‍िजनल कम‍िश्‍नर के एक आदेश के अनुसार, जिला पुलिस कुलगाम ने वित्त विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में घर को कुर्क कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी के मारे गए थे, जबकि सेना के 3 जवान भी घायल हुए थे.   

 

‘यारीपोरा के मेन चौक पर पुल‍िस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका’ 
गौरतलब है क‍ि 24 मई 2022 को भी यारीपोरा के मेन चौक पर आतंकियों ने एक पुलिस पार्टी को निशाना बनाया था और उन पर एक ग्रेनेड फेंका गया था. हालांकि, ग्रेनेड टारगेट से चूक गया था और पास की भीड़ में जाकर फट गया. इस दौरान 13 लोग भी घायल हुए थे. मामले को लेकर यारीपोरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. 

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी की तैयारियों में शामिल होने आए थे हेड कॉन्सटेबल डार, आतंकियों ने बनाया निशाना, 3 दिनों में तीसरी वारदात से सहमे लोग



RELATED ARTICLES

Most Popular